5 लोगों के हाथ-पैर-टांगें कटी, पैदल चल रहे लोग ट्राले ने कुचले; राजस्थान के उदयपुर में भीषण हादसा
Trailer Truck Crushed People: राजस्थान के उदयपुर में भीषण हादसा हुआ है। एक ट्रेलर ट्रक ने सड़क पर पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में 5 लोग मारे गए हैं। किसी के हाथ कट गए तो किसी के पैर कट गए। किसी की टांगें कटी मिली। सड़क पर शवों के चिथड़े देखकर लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसा ट्रेलर ट्रक का बैलेंस बिगड़ने के कारण हुआ। ट्रक लोगों को कुचलते हुए खाई में गिर गया।
राहगीरों ने पुलिस को दी हादसे की सूचना
हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और कंडक्टर की भी काफी दर्दनाक तरीके से मौत हुई है। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। लोगों ने बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को संभाला। मृतकों का पोस्टमार्टम उनके परिजनों के आने के बाद ही होगा। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ड्राइवर-कंडक्टर समेत 5 लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उदयपुर के गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर मालवा चौराहा पुलिया पर हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने राह चलते लोगों को चपेट में लिया और हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रेलर गहरी खाई में गिर गया। ट्रेलर के ड्राइवर और कंडक्टर समेत 5 लोगों की मौत हुई है। मरने वाले 3 मृतक बेकरिया थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। एक गंभीर घायल को 108 एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर गई। हादसे की सूचना मिलने पर बेकरिया पुलिस मौके पर पहुंचे। 108 और हाईवे सिक्योरिटी की टीम भी मौके पर पहुंची।