whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिटायर्ड IAS की पिटाई का वीडियो, जानें क्यों बस कंडक्टर के साथ हुआ था विवाद?

Retired IAS Assault Video Viral: रिटायर्ड IAS अधिकारी मीना की पिटाई का वीडियो सामने आया है। एक बस कंडक्टर ने उन्हें थप्पड़ों और लात घूंसों से पीटा। आरोपी कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
11:48 AM Jan 13, 2025 IST | Khushbu Goyal
रिटायर्ड ias की पिटाई का वीडियो  जानें क्यों बस कंडक्टर के साथ हुआ था विवाद
रिटायर्ड अधिकारी से मारपीट करता कंडक्टर।

Retired IAS Assault Video Viral: लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड IAS की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें कंडक्टर को बुजुर्ग रिटायर्ड अधिकारी को थप्पड़ और लात-घूंसों से पीटते हुए देखा जा सकता है। बुजुर्ग भी कंडक्टर को थप्पड़ मारते दिखे। सवारियों ने किसी तरह बीच बचाव करके बुजुर्ग को कंडक्टर से बचाया। घटना शुक्रवार सुबह की है और राजस्थान के जयपुर का मामला है, लेकिन मारपीट का वीडियो आज सामने आया है। पीड़ित ने जयपुर के कानोता थाने में कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया। वहीं वीडियो देखने के बाद आरोपी कंडक्टर को कंपनी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

Advertisement

Advertisement

10 रुपये अतिरिक्त कराये पर छिड़ा था विवाद

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित रिटायर्ड IAS का नाम RN मीना है और सस्पेंड किए गए कंडक्टर की पहचान जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में कार्यरत घनश्याम शर्मा के रूप में हुई। कानोता के SHO उदय यादव ने विवाद की पुष्टि की और बताया कि गुजरात कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी आरएन मीना जयपुर से नायला जाने के लिए बस में सफर कर रहे थे, लेकिन बस उस स्टॉपेज पर नहीं रुकी, जहां के लिए मीना ने टिकट खरीद था। उन्होंने आरोप लगाया कि कानोता बस स्टॉप पर उतरना था, लेकिन बस वहां रुकी नहीं और नायला पहुंच गई। विरोध जताते हुए मीना नायला उतरने लगे तो कंडक्टर ने उनसे एक्स्ट्रा किराया 10 रुपये मांगे, जो देने से मीना ने मना कर दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:महिला के गर्भाशय से निकला 5 किलो का ट्यूमर, देख उड़े डॉक्टरों के होश, लखनऊ में 4 घंटे चला ऑपरेशन

एक सहयात्री ने बनाया मारपीट का वीडियो

रिपोर्ट के अनुसार, 10 रुपये को लेकर कंडक्टर रिटायर्ड अधिकारी मीना से भिड़ गया। दोनों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते बहसबाजी हाथापाई तक पहुंच गई। कंडक्टर ने मीना को थप्पड़ों और लात घूंसों से पीटा। बुरी तरह गाली गलौज भी की। एक शख्स ने इस विवाद का वीडियो बनाया। किसी तरह यात्रियों ने दोनों को अलग किया और मीना केस दर्ज कराने कानोता पुलिस स्टेशन पहुंचे। वीडियो बनाने वाले ने मारपीट का वीडियो भी पुलिस को दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली। कंपनी अधिकारियों ने भी वीडियो देखा और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने भी मीना के बयान दर्ज करके कंडक्टर को हिरासत में लेने और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों से पूछताछ करने के लिए टीमें भेजी।

यह भी पढ़ें:कैलिफोर्निया में भड़की आग पर डराने वाली भविष्यवाणी का वीडियो वायरल, जानें Joe Rogan ने क्या कहा था?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो