Sachin Pilot की जनसंघर्ष यात्रा ने जयपुर में किया प्रवेश, प्रभारी रंधावा ने प्रदेशाध्यक्ष से इस मुद्दे पर की चर्चा
Sachin Pilot: राजस्थान में करप्शन के मुद्दे पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा आज तीसरे दिन भी जारी है। वहीं यात्रा का आज जयपुर में पहला दिन है। आज की यात्रा का पहला फेज पूरा हो चुका है। शाम 4 बजे आज की यात्रा का दूसरा फेज शुरू होगा।
15 मई को जयपुर में होगा समापन
पायलट की यात्रा का समापन सोमवार यानि 15 मई को होगा। जहां जयपुर के महापुरा में एक जनसभा का आयोजन होगा। यात्रा के बीच पायलट के तल्ख बयान भी सामने आ रहे हैं। वह पेपरलीक और करप्शन के मुद्दे पर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
उन्होंने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के घर पर बुलडोजर एक्शन नहीं होने को लेकर तंज भी कसा है। इसके साथ ही पायलट लगातार यह कह रहे हैं कि उनकी यात्रा किसी सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि करप्शन के खिलाफ है।
प्रभारी रंधावा ने तैयार की रिपोर्ट
वहीं उनकी यात्रा को लेकर पार्टी में सियासी बयानबाजियों का दौर भी जारी है। सीएम खेमे के कई विधायक अनुशासनहीनता बताकर उसे गलत ठहरा चुके हैं। इन सबके बीच प्रभारी रंधावा ने शुक्रवार को तीनों सह प्रभारियों और प्रदेशाध्यक्ष के साथ बैठक कर राजस्थान के मुद्दे पर चर्चा की।
रंधावा पहले ही पायलट की यात्रा को निजी बता चुके हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि रंधावा ने पायलट मामले में अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर खड़गे फैसला करेंगे।
पिछले महीने दिया था धरना
बता दें कि वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पायलट लगातार अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने इसी मुद्दे पर अप्रैल में शहीद स्मारक पर 1 दिन का धरना भी दिया था।
(Zolpidem)