'7 दिनों तक नवजात से दूर रखा, पैर बांधकर किया प्रताड़ित', विवाहिता ने लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप
Sirohi Crime News: राजस्थान के सिरोही में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। यहां रेवदर तहसील के धनारी गांव में रहने वाली विवाहिता पंकु देवी ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डाला। इतना ही नहीं जबरन समय से पहले डिलीवरी भी करवा दी। इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पीड़ित परिवार के पिता को दी। इसके बाद पिता ने ससुराल पहुंचकर बेटी को बचाया और सिरोही एसपी से न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल एसपी के आदेश पर संबंधित थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
रेवदर तहसील की धनारी गांव में रहने वाली पंकु देवी ने ससुरालियों पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया। जब विवाहिता ने उनकी बात नहीं मानी तो उसको तरह-तरह की यातनाएं दी गई। पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। वहीं नवजात बेटे को 7 दिनों तक उससे दूर रखा। इस दौरान आस-पड़ोस के लोगों को इसकी भनग लग गई। इसके बाद उन्होंने विवाहिता के पिता को इसकी जानकारी दी। जानकारी के बाद मौके पहुंचे पिता ने बेटी को छुड़ाया और हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया।
ये भी पढ़ेंः राजस्थान में नाबालिग के जबरन धर्मांतरण पर मिलेगी 10 साल की सजा, कैबिनेट मीटिंग में और क्या-क्या फैसले?
एसपी को दिया शिकायती पत्र
मामले की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद विवाहिता के पिता ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सिरोही एसपी से न्याय की गुहार लगाई। विवाहिता के पिता ने ससुरालियों और पादरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में सामने आया कि पंकु देवी के ससुरालियों ने पहले ही ईसाई धर्म अपना लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ेंः हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, अजमेर दरगाह में किया है मंदिर होने का दावा