SpiceJet की महिला कर्मी ने CISF के अधिकारी को मारा थप्पड़, एयरलाइन ने लगाया बड़ा आरोप, देखें Video
Rajasthan Jaipur News : राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच को लेकर स्पाइसजेड की महिला कर्मचारी और सीआईएसएफ के एएसआई के बीच बहस हो गई। इस पर महिला कर्मी ने एएसआई को थप्पड़ जड़ दिया। इसे लेकर पुलिस और सीआईएफएफ को इस मामले की जानकारी दे गई है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
बिना जांच के एयरपोर्ट के अंदर घुस रही थी महिला कर्मी
थप्पड़ जड़ने वाली महिला कर्मचारी का नाम अनुराधा रानी है, जो स्पाइसजेट की क्रू मेंबर है। अनुराधा रानी गुरुवार को बिना सुरक्षा जांच के जयपुर एयरपोर्ट में घुस रही थी, तभी सीआईएसएफ के एएसआई गिरिराज प्रसाद ने उन्हें रोक दिया। एएसआई ने व्हीकल गेट से प्रवेश का परमिशन पास मांगा, जोकि महिला के पास नहीं था।
यह भी पढ़ें : सांसें हलक में अटकीं थी और…SpiceJet के जहाज के टॉयलेट में पैसेंजर ने कैसे बिताए 100 मिनट?
थप्पड़ जड़ने वाली महिला कर्मी गिरफ्तार
इस पर सीआईएसएफ के अधिकारी ने पास के एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग से गुजरने को कहा, लेकिन वहां कोई महिला स्टाफ नहीं था। इसे लेकर महिला कर्मी भड़क गई और उसकी एएसआई गिरिराज प्रसाद से कहासुनी हो गई। इस दौरान उसने एएसआई को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद सीआईएसएफ ने महिला कर्मी को गिरफ्तार कर लिया।
स्पाइसजेट ने CISF कर्मी पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप
इसे लेकर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की महिला सुरक्षा कर्मचारी और सीआईएसएफ के जवान के बीच एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। स्टील गेट पर कैटरिंग व्हीकल को एस्कॉर्ट करते समय हमारी महिला सुरक्षा कर्मचारी के पास बीसीएएस द्वारा जारी वैध एयरपोर्ट एंट्री पास था। सीआईएसएफ कर्मी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और ड्यूटी के बाद महिला कर्मी को घर पर मिलने के लिए कहा। स्पाइसजेट अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रही है और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है। हम अपनी कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं और उसे पूरा समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर 3 करोड़ का सोना पकड़ा गया, ग्राइंडर मशीन को तोड़कर गोल्ड को बाहर निकाला
जानें CISF के अधिकारी ने क्या कहा?
इस घटना पर सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहा है कि स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी को सुरक्षा जांच से गुजरने के कहा गया, लेकिन उस समय वहां कोई महिला सीआईएसएफ कर्मी नहीं थी। इस पर स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी भड़क गई और उसने ड्यूटी पर मौजूद सीआईएसएफ कर्मी को थप्पड़ मार दिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।