नेशनल हाइवे पर 2 बसों में भयंकर भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 16 घायल
Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा जिले के जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाइवे 25 पर बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे में दो बसों की टक्कर होने में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक हाइवे पर एक बस खड़ी थी, जिससे मिनी बस की टक्कर हो गई। मिनी बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बालोतरा जिले के कुड़ी गांव के पास हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही पचपदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर पचपदरा विधायक अरुण चौधरी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम ली।
पुलिस ने बताया कि बाड़मेर से जोधपुर जाने वाले हाइवे-25 पर एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस उस खड़ी बस के अंदर जा घुसी, जिससे मिनी बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और उसमें बैठी सवारियां फंस गईं।
ये भी पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव: कनिका बेनीवाल कौन? खींवसर से ठोकी ताल, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
पीछे बैठी सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे में मिनी बस में आगे बैठी तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें चार लोगों को उपचार के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया।