PM मोदी की रैली में वसुंधरा राजे की चर्चा क्यों? लोग बोले- मैडम का रुतबा बरकरार
Vasundhara Raje: भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने मंगलवार को जयपुर में थे। यहां उन्होंने राजस्थान में बीजेपी के तीनों मुख्यमंत्रियों की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने भैंरोसिंह शेखावत से जुड़ी कई यादें भी साझा की। पीएम मोदी की इस रैली में प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए। इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं। उनका पीएम मोदी की रैली में शामिल होना चर्चा का विषय बन गया। मंगलवार को हुई इस रैली में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, एमपी के सीएम मोहन यादव और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। राजे के मंच पर आने पर प्रमुख नेताओं ने उनका अभिवादन किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए लोग राजे के राजनीतिक रसूख पर चर्चा कर रहे हैं।
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए जैसे ही राजे मंच पर पहुंचीं तो सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई नेताओं ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इस घटना का आधे मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग राजे के राजनीतिक कद और सम्मान को लेकर बहस कर रहे हैं। कुछ लोग उनके रसूख की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ राजनीतिक चाल पर सवाल उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः भीषण ठंड में दम घुटने से 6 लोगों की मौत, जम्मू के कठुआ में आग लगने से बड़ा हादसा
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वसुंधरा का पीएम मोदी की रैली में शामिल होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं मैडम का रुतबा अभी भी बरकरार है। राजे को सिंधिया परिवार की बेटी और धौलपुर की बहू बताया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा ये देख कर दुख ही होता है, लेकिन इनका राजनीतिक जीवन गहलोत की कमियों पर पर्दा डालना ले डूबा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा वसुंधरा जी केंद्र सरकार के लिए रिमोट नहीं बन पाई।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Phone Tapping Case: पूर्व OSD लोकेश शर्मा बने सरकारी गवाह, क्या बढ़ेंगी अशोक गहलोत की मुश्किलें?