Akshaya Tritiya 2024: आज अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा का शुभ मुहूर्त
Akshaya Tritiya 2024: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया पर्व का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का महापर्व मनाया जाता है। इस साल आज यानी 10 मई, दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन विष्णु जी और धन की देवी मां लक्ष्मी की आराधना करना शुभ होता है। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
यह भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर बनने जा रहा है कुंडली का सबसे बड़ा राजयोग, इन राशियों को मिलेगा धन का लाभ
अक्षय तृतीया की पूजा का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 10 मई को प्रात: काल 04 बजकर 17 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन 11 मई 2024 को सुबह 02 बजकर 50 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर, अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई 2024 को मनाया जाएगा।
इस साल अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का केवल एक शुभ मुहूर्त है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कल अक्षय तृतीया की पूजा के शुभ मुहूर्त का प्रारंभ प्रात: काल 05 बजकर 48 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर होगा। अगर आप कल इस शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
अक्षय तृतीया पर क्या खरीदना चाहिए?
अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में कोई भी मांगलिक कार्य करने का फल हमेशा अच्छा ही मिलता है। कल आप इस शुभ मुहूर्त में सगाई, शादी, गृह प्रवेश और दान-पुण्य कर सकते हैं।
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना तो शुभ होता ही है। इसी के साथ शंख, मिट्टी का घड़ा, कौड़ी, पीली सरसों, जौं, दक्षिणावर्ती शंख और श्री यंत्र खरीदना भी अच्छा माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन्हें खरीदने से घर में बरकत आती है।
ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार करें इन चीजों की खरीदारी, खुल जाएगी किस्मत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।