Chaitra Month 2024 : 11 दिन बाद शुरू होगा चैत्र माह, जानें इस दौरान क्या करें क्या न करें
Chaitra Month Starting Date 2024: हिंदू धर्म में चैत्र का महीना बहुत ही खास माना गया है, क्योंकि चैत्र माह के पहली तिथि से ही नए साल की शुरुआत हो जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2024 में चैत्र माह की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। वही समापन 23 अप्रैल 2024 को होगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ब्रह्म देव ने ही चैत्र माह से ही सृष्टि की रचना की थीं। सनातन धर्म में चैत्र का महीना बहुत ही खास माना जाता है।
धार्मिक मान्यातों के अनुसार, चैत्र माह का संबंध भगवान श्री राम से भी है। मान्यता है कि चैत्र माह के पहले दिन ही भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था। इसलिए चैत्र का महीना बेहद शुभ माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र माह में कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें करना बेहद ही शुभ माना जाता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि चैत्र माह में कौन से काम करने चाहिए और कौन से कार्य नहीं करने चाहिए।
चैत्र माह में जरूर करें ये काम
1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र माह में प्रतिदिन सुबह जल्दी उठना चाहिए। इसके साथ ही योग और प्राणायाम भी करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। साथ ही प्रतिदिन सुबह उठकर स्नान ध्यान भी करें। ऐसा करने से तनाव से मुक्ति मिलती है।
2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र के महीने में भगवान सूर्य और श्री राम और मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि चैत्र माह में विधि-विधान से पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र माह में गाय की सेवा मन लगाकर करनी चाहिए। साथ ही पेड़-पौधों की भी सेवा करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
4. पुराणों के अनुसार, चैत्र माह का पहला दिन बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस माह के पहला दिन किसी भी नए कार्य की शुरुआत करना बहुत ही शुभ होता है।
चैत्र माह में भूलकर भी करें ये चीज
1. चैत्र माह में कभी भी भूलकर बासी भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा भोजन करने से बीमार हो सकते हैं।
2. कहा जाता है कि चैत्र माह में दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस माह में पाचन थोड़ा कमजोर हो जाता है। दूध के जगह पर दही का सेवन कर सकते हैं।
3. कहा जाता है कि चैत्र माह में साधारण नमक का सेवन नहीं करना चाहिए बल्कि सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं।
चैत्र महीने में तली भुनी हुई चीजों का सेवन कम ही करें, क्योंकि इस माह में अपच की समस्या बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें- होली पर बनेगा 10 साल बाद महालक्ष्मी राजयोग, इन 3 राशियों को होगा आकस्मिक धन का लाभ
यह भी पढ़ें- आज वृश्चिक समेत 3 राशियों को एक गलती पड़ सकती है भारी, जानें वित्तीय राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।