Hariyali Teej 2024: इन तीन शुभ मुहूर्त में सुहाग पूजा से प्रसन्न होंगी मां पार्वती, मिलेगा अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के सुख-समृद्धि की कामना से जुड़ा भारत एक बेहद महत्वपूर्ण त्योहार है। इस तीज का उत्सव पवित्र सावन महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। सावन के हरे-भरे महीने में प्रकृति की उपासना से जुड़े तीज को ‘श्रावणी तीज’ भी कहते हैं। हरियाली तीज सुहाग का व्रत है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना से व्रत रखती हैं। इसलिए हिंदू धर्म में हरियाली तीज का पर्व बेहद खास होता है।
शिव-पार्वती के पुनर्मिलन का दिन है हरियाली तीज
हरियाली तीज के दिन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं और मां पार्वती और भगवान शिव की आराधना करती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। मान्यता है कि इस दिन जो सुहागिन महिलाएं इस पावन व्रत को रखती हैं, उन्हें देवी पार्वती का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनके पति की आयु लंबी होती है। वैवाहिक जीवन में खुशियों का वास होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं कुंवारी कन्याएं यदि यह व्रत रखती हैं, तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। आइए जानते हरियाली तीज का पर्व कब है और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
हरियाली तीज कब है?
हिन्दू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास में पड़ने वाली हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त को पड़ रही है। इस तिथि का आरंभ मंगलवार 6 अगस्त की शाम 07 बजकर 52 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन बुधवार 07 अगस्त को देर रात 10 बजकर 05 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर हरियाली तीज का व्रत 07 अगस्त 2024 को रखा जाएगा।
हरियाली तीज पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल हरियाली तीज पर की जाने वाली सुहाग पूजा को उदयातिथि तिथि के भीतर तीन शुभ मुहूर्तों में किया जा सकता है। ये तीनों मुहूर्त इस प्रकार हैं:
पूजा मुहूर्त 1: पहला शुभ मुहूर्त 7 अगस्त सुबह 05.46 बजे से सुबह 09.06 बजे तक का होगा।
पूजा मुहूर्त 2: दूसरा शुभ मुहूर्त 7 अगस्त को सुबह 10.46 बजे से दोपहर 12:27 बजे तक का है।
पूजा मुहूर्त 3: तीसरा शुभ मुहूर्त 7 अगस्त को शाम 05:27 बजे से शाम 07.10 बजे तक का होगा।
हरियाली तीज पर्व का महत्व
हरियाली तीज को सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करती हैं। मान्यता है कि तीज व्रत रखने और भगवान शिव-पार्वती की पूजा करने से निसंतान महिलाओं को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। घर के सदस्य निरोग रहते हैं, पारिवारिक एकता में बढ़ोतरी होती है और साथ ही सुख, शांति और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ें: अर्जुन के बेटे इरावन के लिए श्रीकृष्ण ने क्यों लिया मोहिनी रूप, निभाया पत्नी का फर्ज…जानें पूरी कहानी
ये भी पढ़ें: Numerology: इन 4 तारीखों को जन्मे व्यक्ति होते हैं विश्वास के पक्के, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।