Holi 2024: कुछ लोग 25 तो कुछ लोग 26 मार्च को क्यों मना रहे हैं होली, जानें इस संदेह का कारण
Holi 2024 Kab Hai: बता दें कि इस साल होली और होलिका दहन को लेकर सबके मन में संदेह की स्थिति बनी हुई है। पंचांग के अनुसार, 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा, लेकिन देश के कई जगहों पर 26 मार्च को रंगों की होली मनाई जाएगी। कुछ लोग तो 25 मार्च को ही रंगों की होली खेलेंगे। वहीं कुछ लोग संदेह में पड़े हुए हैं कि आखिर होली किस दिन खेली जाए। आज इस खबर में होलिका दहन और रंगों की होली को लेकर कुछ विशेष जानकारियां देने वाले हैं।
आखिर कब है होली
हिंदू पंचांग के अनुसार, कभी भी होलिका दहन पूर्णिमा तिथि की रात्रि में होलिका जलाई जाती है और उसके अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है। बता दें कि इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की शुरुआत 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से हो रही है और समाप्ति अगले दिन यानी 25 मार्च को 12 बजकर 29 मिनट पर होगी। ज्योतिषियों के अनुसार, रंगों वाली होलिका चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है। उदया तिथि के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 26 मार्च को है। यही मुख्य वजह से अधिकतर लोग 26 मार्च को रंगों की होली खेंलेंगे।
क्या कहता है काशी पंचांग
काशी में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। काशी में होलिका दहन 24 मार्च को होगा, लेकिन काशी पंचांग के अनुसार, इस साल होल 26 मार्च दिन मंगलवार को पूरे देश में मनाई जाएगी। काशी के ज्योतिषियों को कहना है कि होली कभी भी पूर्णिमा तिथि में नहीं बल्कि चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को खेली जाती है। साल 2024 में दो दिन पूर्णिमा होने के कारण पंचांग में भी होली मनाने के लेकर अलग-अलग तिथि सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें- होली के दिन किन चीजों का नहीं कर सकते हैं दान, जानें क्या है मान्यता
यह भी पढ़ें- होलिका में अर्पित करें ये खास सामग्री, सुख-शांति के साथ होगी धन में वृद्धि
यह भी पढ़ें- 25 या 26 कब खेली जाएगी होली, यहां दूर करें कन्फ्यूजन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।