Vastu Tips: इन 5 माह में भूलकर भी घर बनाने की न करें शुरुआत; पैसों की कमी और बीमारियों से रहेंगे परेशान!
Vastu Tips For Home: सनातन धर्म के लोगों के लिए शुभ और अशुभ समय का खास महत्व है। माना जाता है कि यदि कोई कार्य अशुभ समय में किया जाए, तो उसका परिणाम अच्छा नहीं आता है। इसलिए ज्यादातर लोग घर बनवाने से पहले शुभ मुहूर्त देखते हैं। हालांकि समय के अलावा कुछ माह भी घर निर्माण के लिए अशुभ माने जाते हैं। आज हम आपको वास्तु शास्त्रों में बताए गए उन 5 माह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस दौरान घर का निर्माण शुरू करवाना अशुभ माना जाता है।
पौष माह
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पौष माह के दौरान यदि कोई व्यक्ति अपने मकान का निर्माण करवाना आरंभ करता है, तो उस घर में कभी खुशहाली नहीं रहेगी। कभी भी घर में चोरी हो सकती है। इसके अलावा घर का कोई न कोई सदस्य हर समय बीमार रहेगा।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: 28 दिन बाद हुआ 3 राशियों का भाग्योदय! चंद्र ने फिर किया मीन राशि में गोचर
चैत्र मास
जिन लोगों के मकान का निर्माण चैत्र मास में होता है, वहां कभी भी सुख-शांति नहीं रहती है। सदा घर में बीमारियों का वास रहता है।
ज्येष्ठ मास
माना जाता है कि जिन लोगों के मकान का निर्माण ज्येष्ठ मास में होता है, उन्हें समाज में कभी भी सम्मान नहीं मिलता है। किसी भी काम में उन्हें भाग्य का साथ नहीं मिलता है, जिसके कारण कोई कार्य समय पर पूरा नहीं होता है। इसके अलावा घरवालों को सदा पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है। न तो उनके काम में बरकत होती है और न ही सेहत अच्छी रहती है।
भाद्रपद मास
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर का निर्माण भाद्रपद मास में हुआ है, तो जीवन में कभी भी आपको ऊंचा मुकाम हासिल नहीं होगा। परिवार के प्रत्येक सदस्य की कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर रहेगी, जिसके कारण वो हर समय किसी न किसी वजह से परेशान रहेंगे।
आश्विन मास
यदि आपके मकान का निर्माण आश्विन मास के दौरान हुआ है, तो आपके घर में कभी भी बरकत नहीं होगी। घर की महिलाएं सदा परेशान रहेंगी। इसके अलावा आए दिन परिवारवालों के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहेंगे, जिसके कारण घर में सदा तनाव का माहौल रहेगा।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: 43 दिन बाद चंद्र करेंगे वृषभ राशि में गोचर, इन 3 राशियों को होगा लाभ, बढ़ेगी धन-संपत्ति!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।