किस माला से जाप करने से मिलेगी दुखों से मुक्ति? जानिए इससे जुड़ी खास बातें
Kaalchakra News24 Today: कौन सी माला से जाप करते हैं आप? आप कौन सी माला अपने मंदिर में रखते हैं? कौन सी माला आप धारण करते हैं, क्योंकि ये सारी बातें आपके भाग्य से जुड़ी होती हैं। भगवान की आराधना के लिए लोगों को मंत्र जाप करने की सलाह दी जाती है, लेकिन किसी भी देवता का मंत्र जाप तभी लाभकारी माना जाता है, जब सही माला लेकर सही मंत्रों के साथ उच्चारण करें।
आपको बता दें, हिंदू धर्म में अलग-अलग देवी-देवताओं के लिए अलग-अलग तरह के बीजों वाली माला का इस्तेमाल करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवी-देवताओं के जाप के समय उनसे जुड़ी, जैसे मोती, मूंगा, शंख, वैजयंती, हल्दी और रुद्राक्ष आदि की माला से जाप करने से आपको शुभ फल मिल सकेगा। इन मालाओं का काफी प्रभाव माना जाता है। आइए जान लेते हैं कौन-सी माला से जाप करने से क्या फल मिल सकता है और क्या असर होता है। ऐसे ही कई सारे सवालों के जवाब दे रहे हैं पंडित सुरेश पांडे जी-