Kaalchakra: 12 राशियों को धनवान बनाएगा केले का पत्ता! पंडित सुरेश पांडेय से जानें ये महाउपाय
Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: आज के समय में अधिकतर लोग किसी न किसी कारण परेशान हैं। जहां कुछ लोग नौकरी न मिलना, कारोबार में मुनाफा न होना और बीमारियों की वजह से परेशान हैं, तो कुछ जातकों को गृह क्लेश की वजह से भी तनाव रहता है। हालांकि शास्त्रों में जीवन से जुड़ी हर एक समस्या के समाधान के बारे में बताया गया है। यहां तक कि खराब सेहत और गृह क्लेश आदि से छुटकारा पाने के उपाय भी बताए गए हैं।
आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको केले के पत्ते के महाउपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से आप अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। बता दें कि ये महाउपाय 12 राशियों के जातक कर सकते हैं।
बुरी नजर से छुटकारा पाने का उपाय
यदि आप अपने विरोधियों से परेशान हैं, किसी की बुरी नजर आपके घर पर है या आपके शरीर में नकारात्मक ऊर्जा बहुत ज्यादा है, तो ऐसे में शनिवार को लाल चंदन, केसर, हल्दी और शहद के घोल से केले के पत्ते पर भैरव यंत्र बनाकर उसकी पूजा करें। भैरव मंदिर में बैठकर बटुक भैरव स्तोत्र का पाठ करें। केले के पत्ते पर बना यंत्र भैरव जी के चरणों में रखकर प्रार्थना करें। केले के पत्ते पर बने यंत्र को घर लाकर पूर्व दिशा में स्थापित कर दें और उसकी पूजा करें। इन उपायों से जल्द आपको अपनी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: इन राशियों के लोग होते हैं काफी अड़ियल-गुस्सैल! चिन्ह से जानें अपना व्यवहार
गृह क्लेश से मुक्ति दिलाएगा ये उपाय
शादी में अगर रुकावटें आ रही हैं या वैवाहिक जीवन में क्लेश बढ़ रहा है, तो लाल चंदन, केसर, हल्दी और शहद का घोल बनाकर मंगलवार को केले के पत्ते पर विष्णु यंत्र बनाएं। 'नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात्' मंत्र जपें। भगवान विष्णु के चरणों में केले के पत्ते पर बना विष्णु यंत्र रखें। केले के पत्ते पर बने विष्णु यंत्र को घर में उत्तर दिशा में स्थापित करके उसकी पूजा करें।
सफलता पाने का उपाय
यदि आपके जीवन में बार-बार परेशानियां आ रही हैं, पैसे की कमी है या हर काम में असफलता मिल रही है, तो राम यंत्र की पूजा करें। सबसे पहले लाल चंदन, केसर, हल्दी और शहद का घोल बनाकर सोमवार को केले के पत्ते पर राम यंत्र बनाएं। मंदिर जाकर राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। केले के पत्ते पर बने राम यंत्र को उत्तर दिशा में स्थापित करके उसकी पूजा करें। माना जाता है कि राम यंत्र की पूजा से जीवन में सुख और शांति का वास होता है।
ये भी पढ़ें- Monthly Horoscope 2024: निवेश के लिहाज से 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिसंबर माह? जानें मासिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।