Kaalchakra: कारोबार कैसे पकड़े रफ्तार? पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय
Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार मेहनत करता है, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी मन मुताबिक सफलता नहीं मिलती है। अगर कारोबार की बात करें, तो कारोबारियों को लेबर न मिलना, मशीनों का बार-बार खराब होना और मुनाफा न होना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं जब पर्याप्त मुनाफा नहीं होता है, तो न चाहते हुए भी कारोबार को बंद करना पड़ता है। हालांकि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसका आकलन करके व्यक्ति अपने कारोबार को एक बार फिर शुरू कर सकता है।
शास्त्रों में कारोबार बढ़ाने के कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिसके बारे में पंडित सुरेश पांडेय आज के कालचक्र में बताने जा रहे हैं।
कपड़े का कारोबार बढ़ाने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कपड़े का कारोबार बहुत सारे ग्रहों से संबंध रखता है। लेकिन मुख्य रूप से कपड़े का कारोबार शुक्र ग्रह से संबंध रखता है। कपड़े का कारोबार करने वालों को अपने कारोबार में बरकत के लिए सुबह और शाम 'ऊँ शुं शुक्राय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए। साथ ही स्फटिक की माला को गले में धारण करें। इसके अलावा हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी के मंदिर जाएं। वहां जाकर देवी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं। इस उपाय से आपके कारोबार में जल्द बरकर हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: इन 3 राशियों का शुरू हुआ गोल्डन टाइम! शनि की राशि में चंद्र ने किया गोचर
मुनाफा बढ़ाने के अचूक उपाय
अनाज और खाने-पीने की चीजों से जुड़े कारोबार का संबंध गुरु बृहस्पति ग्रह से होता है। पका हुआ भोजन शुक्र से संबंध रखता है। जबकि पानी, जूस, आइसक्रीम से जुड़ा बिजनेस चंद्रमा से संबंध रखता है। इन सभी में से किसी भी चीज का कारोबार करने वाले लोगों को भगवान कृष्ण की पूजा करनी चाहिए। सुबह और शाम 'ऊँ क्लीं कृष्णाय नमः' मंत्र का जाप करें। इसी के साथ सुबह और शाम अपने माथे पर सफेद और पीला चंदन लगाएं। इसके अलावा अपने पास पीले रंग का रेशमी रुमाल रखना भी शुभ रहेगा।
कॉस्मेटिक का कारोबार बढ़ाने के उपाय
कॉस्मेटिक और महिलाओं से संबंधित कारोबार शुक्र प्रधान होता है। इस कारोबार पर चंद्रमा का भी प्रभाव पड़ता है। यदि आपको अपने कारोबार को बढ़ाना है, तो आप कार्यक्षेत्र में मां लक्ष्मी की छोटी-सी प्रतिमा को जरूर स्थापित करें। 'ऊँ श्रियै नम: मंत्र' का जाप करें। हर शुक्रवार की शाम मां लक्ष्मी को सफेद सुगंधित फूल अर्पित करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।