Kaalchakra: शालिग्राम की पूजा से मिलेगा पुण्य ही पुण्य! पंडित सुरेश पांडेय से जानें महत्व और उपाय
Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: शालिग्राम को भगवान विष्णु का एक रूप माना जाता है, जिसमें भगवान विष्णु साक्षात रूप में रहते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जहां शालिग्राम शिला रहती है, वहां भगवान श्रीहरि, लक्ष्मी जी के साथ सभी तीर्थ निवास करते हैं। हिमालय पर्वत के मध्य भाग में शालग्राम-पर्वत (मुक्तिनाथ) है। वहां से निकलने वाले पत्थर को शालिग्राम कहते हैं। माना जाता है कि चारों वेदों को पढ़ने और तपस्या से जो पुण्य होता है, वही पुण्य शालिग्राम शिला की उपासना से प्राप्त होता है।
हालांकि शालिग्राम की प्राण-प्रतिष्ठा करना जरूरी नहीं होता है। पूजा में भी शालिग्राम का आवाहन और विसर्जन नहीं किया जाता है। आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको शालिग्राम का अभिषेक और उपायों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
शालिग्राम का अभिषेक कैसे करें?
तांबे की कटोरी या प्लेट में तुलसी रखकर उस पर शालिग्राम को रखें। शंख में जल भरकर घंटी बजाते हुए श्री विष्णवे नम:, ऊण नमो भगवते वासुदेवाय, ऊँ नमो नारायणाय या पुरुसूक्त के मंत्रों का पाठ करते हुए भगवान शालिग्राम का अभिषेक करें।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2024: शुक्र गोचर से ये 3 राशियां होंगी परेशान, अस्पताल के लगाने पड़ेंगे चक्कर!
शालिग्राम के उपाय
- कड़ी मेहनत करने के बाद भी जीवन में सफलता नहीं मिल रही है, तो शालिग्राम पर चंदन लगाएं। मिश्री और तुलसी के पत्तों का नैवेद्य चढ़ाएं। रोजाना शालिग्राम की पूजा करके ऊँ नमो नारायणाय मंत्र की एक माला जाप करें।
- घर में पैसा नहीं टिक रहा है या बीमारियों पर ज्यादा खर्च हो रहा है, तो शालिग्राम को घर में स्थापित करें। नियमित रूप से शालिग्राम की पूजा करें।
- धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिन लोगों के घर में भगवान शालिग्राम का वास होता है, वो घर समस्त तीर्थों से भी श्रेष्ठ माना जाता है। शालिग्राम का पूजन करने से घर का वास्तु दोष और बाधाएं दूर होती हैं।
- माना जाता है कि रोजाना शालिग्राम शिला के स्पर्थ करने मात्र से पापों का नाश होता है।
शालिग्राम की पूजा से जुड़े नियमों के बारे में यदि आप और जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर चमकेगी 12 राशियों की किस्मत! राशि अनुसार करें ये उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।