Vastu Tips: गलत दिशा में रखी दवाइयां हो जाती हैं 'बेअसर', जानें इन्हें रखने की 'सही दिशा'
Vastu Tips: किसी पेशेंट की रिकवरी यानि स्वास्थ्य लाभ में मेडिसिन बहुत अहम भूमिका निभाती है। लेकिन यदि कोई दवा आप पर असर नहीं कर रही है, तो इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक गलत दिशा में दवाइयां रखने से दवाइयां बेअसर हो सकती हैं। इससे बीमारियों से शीघ्र छुटकारा नहीं मिल पाता है। साथ ही, दवाइयों पर बहुत अधिक खर्च होने से आर्थिक परेशानियां बढ़ जाती हैं। शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए वास्तु के अनुसार सही दिशा में दवाइयां रखने से सही परिणाम मिलते हैं। आइए जानते हैं, दवाइयां रखने की सही दिशा क्या है और वे कौन-सी दिशाएं हैं, जहां दवाइयां नहीं रखनी चाहिए।
दवाइयां रखने की सही दिशा
सूर्य आरोग्य यानि स्वास्थ्य लाभ के देवता हैं। इनकी दिशा पूर्व है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक शीघ्र लाभ के लिए दवाइयों को पूर्व दिशा में रखना चाहिए। घर की उत्तर-पूर्व दिशा यानि ईशान कोण में भी दवाइयां रखना अच्छा होता है। दवाइयों के स्टोरेज के लिए उत्तर दिशा उपयुक्त माना गया है। लेकिन कभी भी दवाइयां पूजा घर या देवी-देवताओं के पास नहीं होनी चाहिए, वरना यह हमेशा जिंदगी का हिस्सा बन जाएगी।
इन दिशाओं में न रखें मेडिसिन
दक्षिण-पूर्व दिशा: इस दिशा में भूलकर भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए, वरना दवाइयां बेअसर हो सकती हैं। रोगी का दवा लेना कभी कभी खत्म नहीं होगा।
उत्तर और पश्चिम दिशा: वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा में दवाइयां रखने से व्यक्ति की हालत और गंभीर हो सकती है। इसलिए इस दिशा में दवा रखने की मनाही है।
ये भी पड़ें: हाथ में नहीं टिकता है पैसा, तो पर्स में रखें 3 चीजें; दूसरे नंबर वाली वस्तु कंगाल को भी बना देती है करोड़पति
सिरहाने के पास: दवाइयों को कभी भी बिस्तर पर या सिरहाने नहीं रखना चाहिए।
किचन: फर्स्ट एड बॉक्स या मेडिसिन बॉक्स को कभी भी किचन में नहीं रखना चाहिए। यह घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।
एक ही स्थान पर न रखें दवाइयां
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में हमेशा एक ही स्थान पर दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से वहां बहुत ज्यादा नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है, जो पूरे घर में भी फैल सकती है। यह घर के सदस्यों के स्वास्थ्य और आर्थिक परेशानियों को बढ़ा सकता है।
ये भी पड़ें: Astro Upay: सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के 5 ज्योतिष उपाय, तीसरा है सबसे कारगर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।