Kleem Mantra: नवरात्रि में करें इस छोटे पावरफुल मंत्र का जाप, सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण
Kleem Mantra benefits: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैं। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में "क्लीं मंत्र" के बारे में बताया गया है कि जिसे करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा के साथ सभी कार्यों में सफलता मिलती है। बता दें कि यह मंत्र बहुत छोटा और पावरफुल है। एक तरह से आप इस मंत्र को छोटा पैकेट बड़ा धमाका भी कह सकते हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, यह मंत्र मां दुर्गा के विकराल स्वरूप मां महा काली का मंत्र है, जो बेहद ही शक्तिशाली और लाभकारी है। तो आज इस खबर में "क्लीं मंत्र" के लाभ के बारे में जानते हैं।
क्या है क्लीं मंत्र का लाभ
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, "क्लीं मंत्र" चार अक्षर के संयोग से बना हुआ है का, ला, ई और म। बता दें कि इस मंत्र में "का" कारण शब्द को दर्शाता है, "ला" का मतलब बाहरी शरीर, "ई" का मतलब शरीर को और "म" का मतलब पूर्णता को दर्शता है। बता दें कि इन सभी शब्दों के संयोजन से "क्लीं मंत्र" का निर्माण होता है। इस मंत्र का जाप करने से हमारे शरीर के भीतर चेतना को जगाने, स्थूल शरीर और शरीर को चरम सीमा तक पहुंचाने में मदद करता है।
क्लीं मंत्र जाप करने की विधि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, "क्लीं" शब्द का 108 बार जाप करना होता है। साथ ही साथ इस मंत्र को धीमी गति से जाप करना चाहिए। "क्लीं मंत्र" का जाप करते समय आपकी आवाज पेट के गहरे भाग से निकलना चाहिए। बता दें कि "क्लीं मंत्र" का जाप करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त सबसे शुभ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, "क्लीं मंत्र" का जाप भोजन करने के बाद कभी भी भूलकर जाप नहीं करना चाहिए।
"क्लीं मंत्र" का जाप करने शरीर में शक्ति बढ़ती है। साथ ही लोगों के बीच सद्भाव बनाए रखने के साथ मन मुटाव को दूर करने में मदद करता है। माना जाता है कि इस मंत्र जाप से लोगों को अपनी ओर आकर्षण कर सकते हैं। साथ ही यदि आप जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो तलाश जल्द पूरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- बन गया नवरात्रि में गजकेसरी योग, अब इन 3 राशियों के लिए मौज ही मौज
यह भी पढ़ें- धन कमाने के मामले में बहुत लकी होते हैं कुंभ समेत ये तीन राशि के लोग
यह भी पढ़ें- नवरात्र पर बना त्रिग्रही योग, बुध देव दिलाएंगे मिथुन समेत इन राशियों को धन लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।