Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मे व्यक्ति जान लेते हैं लोगों के मन की बात, पैसा कमाने में भी रहते हैं आगे!
Numerology: न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष के एक्सपर्ट केवल जन्म तिथि के आधार पर किसी व्यक्ति की पर्सनालिटी की तह परत-दर-परत खोलते हैं, तो यकीन नहीं होता है कि केवल बर्थ डेट से इतना कुछ कैसे बताया जा सकता है? अंक ज्योतिष वास्तव में एक रोचक और रहस्यमयी विद्या है। यह विद्या हमें अंकों के माध्यम से हमारे व्यक्तित्व, भाग्य और जीवन की घटनाओं के बारे में अद्भुत जानकारियां देती है, वो भी सटीकता के साथ। यहां जिन खास 3 तारीखों में जन्मे और लोगों के मन की बात जान लेने वालों की चर्चा की जा रही है, वे एक खास मूलांक से जुड़े होते हैं। आइए जानते हैं, किस मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?
पैसा कमाने में भी रहते हैं आगे
यहां जिन खास 3 तारीखों में जन्मे और पैसा कमाने में भी आगे रहने वालों की बात की जा रही है, उनका मूलांक 7 होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 को केतु ग्रह का प्रतिनिधित्व प्राप्त है। ये व्यक्ति आमतौर पर धर्म और आध्यात्म में गहरी रुचि रखते हैं। लेकिन इसके साथ ही ये लोग अतीत के अनुभवों से मुक्त होकर भविष्य की ओर बढ़ते हैं, अपने तेज दिमाग और प्रतिभा के बल पर अच्छा-खासा धन अर्जित करते हैं और जीवन में अच्छा मुकाम बनाते हैं।
बंधन के विरोधी होते हैं ये लोग
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 की 7, 16 और 25 तारीखों में इस दुनिया में आए व्यक्ति, 'व्यक्ति स्वतंत्रता' को बहुत महत्व देते हैं। वे किसी भी तरह के बंधन को पसंद नहीं करते हैं। साथ ही इन व्यक्तियों में ज्ञान के लिए एक तीव्र प्यास होती है। वे हमेशा कुछ नया सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं।
स्वभाव से होते हैं रहस्यमय
यह देखा गया है कि मूलांक 7 वाले लोग अक्सर रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं। वे अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त नहीं करते हैं। लेकिन इनकी एक अनोखी विशेषता यह है कि वे दूसरों की भावनाओं को समझने और पढ़ने में पारंगत होते हैं। इसकी वजह यह है कि ये लोग किसी व्यक्ति की बातों और हाव-भाव को बेहद बारीकी से ऑब्जर्व करते हैं और दूसरों के मन की बात को समझने में कामयाब हो जाते हैं।
असामान्य रुचियों के प्रति रुझान
बता दें कि मूलांक 7 के लोगों पर उनके मूलांक स्वामी ग्रह केतु का बहुत गहरा प्रभाव होता है। केतु ग्रह इन व्यक्तियों में असामान्य रुचियां पैदा करता है। वे अक्सर कला, संगीत, या अन्य अद्वितीय क्षेत्रों में रुचि लेते हैं।
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: इन 9 चीजों के बिना अधूरी रहती है छठ पूजा, 5वां आइटम है बेहद महत्वपूर्ण!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।