Sawan 2024: सावन शिवरात्रि के 42 मिनट में बदल जाएगी जिंदगी, इन 3 उपायों से भर जाएगी तिजोरी
Sawan 2024: भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है। इस महीने में शिव भक्त और श्रद्धालु महादेव की कृपा पाने और उन्हें खुश रखने के लिए उनकी खास पूजा-अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं और कांवड़ यात्रा करते हैं। वहीं, इस महीने की चतुर्दशी तिथि भी शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि इस दिन सावन शिवरात्रि व्रत रखा जाता है। इस साल यह दिन शुक्रवार 2 अगस्त को है। आइए जानते है, इस पावन मौके पर किस समय भगवान त्रिलोचन शिव और मां पार्वती की आराधना और उपाय करने से सबसे अधिक लाभ होगा?
सावन शिवरात्रि का महत्व
शिव भक्ति का उत्तम समय: सावन शिवरात्रि का दिन शिव भक्तों के लिए एक सबसे पवित्र दिन है। इस दिन में शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने से सुख-शांति में वृद्धि होती है।
गंगा स्नान: मान्यता है कि सावन शिवरात्रि के दिन में गंगा जल में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं।
व्रत और उपवास: सावन की चतुर्दशी तिथि यानी सावन शिवरात्रि के दिन व्रत और उपवास रखने से से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
धार्मिक अनुष्ठान: सावन के शिवरात्रि कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं जैसे कि रुद्राभिषेक, शिवलिंग पर जल चढ़ाना आदि।
सावन शिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त
सावन शिवरात्रि में निशिता पूजा का महत्व बहुत ज्यादा है। निशिता काल रात का वह समय है, जब दिन और रात बराबर होते हैं। यह एक अत्यंत शुभ मुहूर्त माना गया, जिसमें की गई पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है। इस बार निशिता पूजा की अवधि मात्र 42 मिनट है। मान्यता है, जो साधक-साधिका इस 42 मिनट की अवधि में सच्चे मन से देवाधिदेव शिव और जगत्जननी मां पार्वती की उपासना करते हैं, उनकी जिंदगी का कायाकल्प हो जाता है। निशिता काल पूजा समय रात में 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक है।
सावन शिवरात्रि के उपाय
धन संकट दूर करने के उपाय: यदि जीवन में धन संकट का दौर चल रहा है और धन की वजह से कामकाज ठप पड़ा हो, तो सावन शिवरात्रि के दिन शिवमंदिर जाकर भगवान शंकर के दिव्य रूप शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद एक पान पत्ते पर एक मिठाई और एक तांबे का सिक्का रखकर महादेव को अर्पित करें। महादेव कृपा से धन संकट दूर हो जाएगी और जल्द ही तिजोरी भर जाएगी।
दांपत्य जीवन की समस्याओं को दूर करने के उपाय: पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के हर प्रकार के कष्ट को दूर करने के लिए भगवान शिव को बेलपत्र, मिस्री और केला चढ़ाएं। साथ ही दही और मिश्री के घोल से शिवलिंग का अभिषेक करें और माता पार्वती को चुनरी अर्पित करें। इस उपाय से तुरंत लाभ हो सकता है।
रोग, शोक और कर्ज से मुक्ति के उपाय: स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित व्यक्तियों को सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को धतूरा अर्पित करना चाहिए। साथ ही गाय के उपले में देवदार की धूप से भगवान को सुगंधित धूप अर्पित करनी चाहिए। यदि कर्ज का बोझ सिर पर है, तो धतूरा में सफेद चंदन लगाकर शिवजी को चढ़ाएं।
ये भी पढ़ें: मां से मिली उपेक्षा…गुरु से शाप और इंद्र से छल, जानें कर्ण से जुड़ी अनसुनी कहानियां
ये भी पढ़ें: Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां होती हैं फैमिली के लिए भाग्यशाली, कम उम्र में पा लेती हैं सफलता
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।