Shanivar Ke Upay- शनिवार को ऐसे करें शनि यंत्र की स्थापना, होगी पैसों की बारिश!
Shanivar Ke Upay- ज्योतिष शास्त्र में शनि दोष दूर करने के लिए शनि यंत्र से जुड़ा एक उपाय बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि यह उपाय सबसे सिद्ध और प्रभावशाली है। आइए जानते हैं कहां, कैसे और कब शनि यंत्र की स्थापना करनी चाहिए?
कैसे करें शनि यंत्र की स्थापना?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि यंत्र की स्थापना पूजा घर में करनी चाहिए। शनिवार को सुबह उठकर दैनिक कार्यों से मुक्त होने के बाद सबसे पहले स्नान करना चाहिए। उसके बाद पूजा घर को साफ कर वहां शनि यंत्र की स्थापना करें। फिर शनि यंत्र के सामने काले आसन पर बैठकर “ऊँ शं शनैश्चराय नम:” मंत्र का 11 बार जप करें। जप करने के बाद शनि यंत्र पर गंगाजल छिड़क कर, मन ही मन शनिदेव से अपनी मनोकामना पूर्ण करने का प्रार्थना करें। ऐसा माना जाता है कि शनिवार के दिन इस तरह से शनि यंत्र की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकानमा पूरी करते हैं।
शनिदोष दूर करने के अन्य उपाय
1.शास्त्रों का मानना है कि शनिवार को तिल, गुड़, काली उड़द, लोहे या काले वस्त्र का चुपके से दान करने से शनि दोष दूर होता है। गरुड़ पुराण भी कहता है जो दान बिना किसी को बताए यानि गुप्त तरीके से किया जाता है उसी का पूर्ण फल प्राप्त होता है।
2. ऐसा माना जाता है कि शनिवार को सरसों के तेल में अपना चेहरा देखने के बाद जो भी उस तेल को दान कर देता है उससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं। ऐसा करने से आर्थिक और करियर से जुडी समस्याएं भी दूर होती है।
3. जो लोग शनि दोष के कारण कर्ज से परेशान हैं उन्हें शनिवार के दिन काली गाय को लड्डू खिलानी चाहिए, लेकिन ध्यान रहे लड्डू बूंदी की ही हो। इसके साथ ही शनिवार के दिन गाय को कुमकुम का तिलक कर पूजा करें, इस उपाय से भी कर्ज से मुक्ति मिलती है।
4. शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाने से शनिदेव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। जल चढ़ाते समय ‘ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जप करना आवश्यक होता है। इसके आलावा जल चढ़ाने के बाद पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करने और परिक्रमा पूर्ण होने के बाद पेड़ को प्रणाम करने से भी शनि दोष दूर होता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।