ऑफिस की टेंशन से मुक्ति दिलाएंगे 7 वास्तु उपाय; तरक्की भी होगी, सीनियर भी रहेंगे खुश
Vastu Tips for Office Stress: ऑफिस के काम में तनाव की कई वजहें हो सकती हैं, मसलन काम की डेडलाइन, टार्गेट पूरा करने की जद्दोजहद, वर्क लोड यानी काम का बोझ, मीटिंग की लंबी-लंबी पारी, कभी सीनियर तो कभी बॉस की फटकार, असुरक्षा की भावना आदि। इन सबसे मन का बेचैन हो जाना या तनाव का बढ़ना लाजिमी है। लेकिन तनाव का लंबे समय तक टिकना अच्छी बात नहीं है, वरना जीवन में और दूसरी तरह की परेशानियां घेर सकती हैं। आइए जानते हैं, ऑफिस की टेंशन को दूर करने के आसान वास्तु उपाय।
डेस्क को साफ रखें
अपने वर्क प्लेस के डेस्क पर बहुत जरूरी सामान ही रखें। बेवजह का कबाड़ इकट्ठा न होने दें। डेस्क की नियमित सफाई करें, ध्यान रखें उस पर धूल, कागज के फटे टुकड़े आदि न हों। यदि ऑफिस की ओर से टेबल रैक या अलमारी मिली है, तो उसमें भी केवल जरूरी सामान ही रखें। हफ्ते में एक बार इसकी सफाई जरूर करें।
सही डेस्क चुनाव
ऑफिस में 8 से 10 घंटे काम करने के लिए सही डेस्क का चुनाव करना बहुत जरूरी है। वैसे डेस्क पर बैठने से बचें, जिसका मुख मुख टॉयलेट या सीढ़ियों की ओर हो। ऐसी डेस्क पर बैठने से मन उदास रह सकता है।
डेस्क बिखरा हुआ न रखें
यदि आपके डेस्क पर नोटबुक, डायरी, पेन-पेंसिल आदि फैला हुआ है, तो यह गलत है। वास्तु के अनुसार डेस्क पर बिखरी हुई ये चीजें काम और टारगेट में बाधाएं लाते हैं, इसलिए इससे बचें।
डेस्क पर ग्रीन प्लांट रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, वर्क डेस्क पर बांस के पौधे या कोई और हरा पौधा रख सकते हैं। हरा रंग आंख और दिमाग को सुकून देता है। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा में भी बढ़ोतरी होती है, माहौल खुशनुमा होता है।
ठोस क्रिस्टल के उपाय
आप अपने ऑफिस डेस्क पर ठोस क्रिस्टल या पिरामिड भी रख सकते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इसे रखने से काम करने की क्षमता बढ़ती है और करियर में प्रगति होती है।
वास्तु तस्वीरें लगाएं
यदि आपके डेस्क के पीछे दीवाल है, तो उस पर पेड़-पौधे, दौड़ते घोड़े, उड़ते पक्षी आदि की तस्वीरें लगा सकते हैं। वास्तु के अनुसार ऐसी तस्वीरें काम की गति को बढ़ाती हैं और काम को फिक्स डेडलाइन पर पूरा करने में मदद करती हैं।
डेस्क पर भगवान गणेश की मूर्ति रखें
भगवान गणेश हर विघ्न और बाधा को हर लेते हैं। आप अपने डेस्क पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की छोटी मूर्ति रख सकते हैं। यह वास्तु उपाय आपको न केवल मानसिक अशांति से दूर रखेगा, बल्कि माहौल को भी सकारात्मक बनाएगा।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार ये 5 रंग के वॉलेट होते हैं शुभ
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: ऑफिस डेस्क पर रखें ये 5 चीजें, कामकाज में तरक्की के साथ बढ़ेगी सैलरी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।