13 अप्रैल को खरमास खत्म, बस 9 दिन हैं विवाह के लिए शुभ मुहूर्त, अगले 2 महीने तक नहीं बजेगी शहनाइयां
Vivah Muhurat April 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय सूर्य देव मीन राशि में विराजमान हैं जिसके वजह से मीन की संक्रांति लगने के बाद कल यानी 13 अप्रैल के बाद खरमास खत्म हो जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार, 14 अप्रैल को सूर्य देव मेष राशि राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश करने से सभी तरह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। पंचांग के अनुसार, अप्रैल में सिर्फ 9 दिन तक ही शादी-विवाह के लिए बेहद ही शुभ मुहूर्त है। इसके बाद मई और जून में शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अप्रैल में 18 से लेकर 26 तक शादी के लिए शुभ मुहूर्त है। उसके बाद 29 अप्रैल से लेकर 5 जुलाई 2024 तक शुक्र ग्रह अस्त हो जाएंगे। शुक्र देव के अस्त होने से शादी-विवाह पर रोक लग जाता है। क्योंकि शादी-विवाह के लिए सबसे शुक्र और गुरु की स्थिति अच्छी होनी चाहिए। गुरु बृहस्पति भी मई में अस्त हो जाएंगे। दोनों ग्रहों के अस्त होने या खराब होने से शादी-विवाह संपन्न नहीं होता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि पूरे साल शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।
अप्रैल से दिसंबर तक शादी विवाह का शुभ मुहूर्त
अप्रैल 2024- 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 ( 9 दिन )
जुलाई 2024- 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 ( कुल 7 दिन )
अक्टूबर 2024- 3, 7, 17, 21, 23, 30 ( कुल दिन 6)
नवंबर 2024- 16, 14, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 ( 9 दिन )
दिसंबर 2024- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14 व 15 (कुल दिन 10 )
क्यों नहीं होगी मई जून में शादी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह साल शादी-विवाह के लिए बेहद ही शुभ माना जा रहा है लेकिन मई और जून में एक दिन भी शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है। इसकी वजह यह हैं कि मई और जून में शुक्र अस्त रहने वाले हैं। माना जाता है कि शुक्र के अस्त होने से शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है।
यह भी पढ़ें- 2038 तक इन राशियों के जीवन से नहीं कम होगा दुखों का अंत
यह भी पढ़ें- दो दिन बाद शुक्र करेगा परेशान, इन 5 राशियों के बिगड़ सकते हैं हालात!
यह भी पढ़ें- शनि और शुक्र के प्रकोप से बचने के लिए करें शहद के उपाय, सभी दोष से मिलेगी मुक्ति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।