सचिन-कोहली नहीं, इस महान विदेशी बल्लेबाज के दीवाने हैं 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, खुद किया खुलासा
Vaibhav Suryavanshi: इंडियन क्रिकेट में इन दिनों 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव खेला और उन्हें 1.10 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया। लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए मशहूर वैभव से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी जानने के लिए फैन्स काफी उत्सुक हैं। जिस उम्र में बच्चे होश संभालने की कोशिश कर रहे होते हैं, उस उम्र में वैभव नेट्स में खूब पसीना बहाते हैं। इस बीच, वैभव ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है। चौंकने वाली बात यह है कि यह नाम किसी भारतीय का नहीं है।
वैभव का आदर्श कौन?
दरअसल, एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। वैभव को भी इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। मैच की शुरुआत से पहले दिए गए इंटरव्यू में वैभव ने खुद से जुड़ी कुछ अहम जानकारी शेयर की। 13 वर्षीय वैभव ने बताया कि इन दिनों उनका पूरा फोकस गेम पर है और वह इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करना चाहते हैं। वैभव से जब इस खेल में उनके आदर्श के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम लिया। वैभव ने कहा कि वह लारा के बड़े फैन हैं और उन्हीं की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करते हैं।
फ्लॉप रहे वैभव
हालांकि, वैभव पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे वैभव की पारी का अंत सिर्फ 9 गेंदों में ही हो गया। 9 गेंदों का सामना करने के बाद 13 वर्षीय बल्लेबाज सिर्फ एक ही रन बना सका। अली रजा ने वैभव को पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करके वैभव के पास नाम कमाने का अच्छा मौका था। हालांकि, वैभव उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव के नाम पर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने जमकर बोली लगाई थी। 30 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है।