T20 Emerging Asia Cup: टॉप-4 में भारत-पाकिस्तान, जानें सेमीफाइनल में किससे होगी भिड़ंत
ACC T20 Emerging Asia Cup 2024: एसीसी टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनाई है। तीसरे मैच में इंडिया ए का मुकाबला ओमान के साथ हुआ। जिसको टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में आयुष बडोनी ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने यूएई को 114 रन से हराया था। जिसके बाद भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान ने भी टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
सेमीफाइनल में इस टीम से होगी भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान को एसीसी टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में रखा गया है। ऐसे में सेमीफाइनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत होती हुई नहीं दिखेगी। हां अगल दोनों टीमें अपना-अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है, तो जरूर फाइनल में फैंस को एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। जहां एक तरफ टीम सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा, तो वहीं पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- Emerging Asia Cup: ओमान पर भारी पड़े भारतीय शेर, जीत के साथ कटाया सेमीफाइनल का टिकट
इंडिया ए ने 6 विकेट से जीता मैच
ओमान के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए ने ओमान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे। जिसके बाद इस लक्ष्य को इंडिया ए ने 15.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इंडिया ए की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 34 और कप्तान तिलक वर्मा ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ 2nd Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी पहले दिन का खेल? जानें पुणे का मौसम