होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ झेलनी पड़ सकती है मुसीबत

AFG vs NZ Test Match: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 सितंबर को टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले ही अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के एक स्टार खिलाड़ी को चोट की वजह से इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है। इससे न्यूजीलैंड को बड़ी राहत मिल सकती है। 
12:25 PM Aug 13, 2024 IST | mashahid abbas
Afghanistan Cricket Team
Advertisement

Afghanistan Cricket Team को 9 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच को लेकर अफगानिस्तान की टीम जमकर तैयारी कर रही है। वहीं, न्यूजीलैंड ने भी इस मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस बीच अफगानिस्तान के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल अफगानिस्तान के एक स्टार खिलाड़ी को चोट लग गई है, जिसके न रहने से न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

कौन है ये दिग्गज खिलाड़ी 

चोटिल होने वाले ये स्टार खिलाड़ी अफगानिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर राशिद खान हैं। राशिद खान इन दिनों इंग्लैंड की 100 बॉल की लीग 'द हंड्रेड' में खेल रहे हैं। इसी टूर्नामेंट में 2 दिन पहले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने राशिद खान को एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे। अब खबर सामने आ रही है कि राशिद खान चोटिल हो गए हैं। राशिद खान इस टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम से खेल रहे हैं। टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से राशिद खान के चोटिल होने की जानकारी साझा की गई है। राशिद की ये चोट अफगानिस्तान के लिए बड़ी दिकक्त बन सकती है क्योंकि अफगानिस्तान को अगले महीने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इस चोट के बाद ये क्लियर नहीं हो पाया है कि राशिद राशिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं।

टूर्नामेंट में राशिद ने की है बेहतरीन गेंदबाजी 

राशिद खान इस टूर्नामेंट में फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, बल्ले से वह इस टूर्नामेंट में थोड़ा कमजोर रहे और केवल 44 रन ही बना पाए थे। राशिद की जगह अब टीम ने क्रिस ग्रीन को शामिल किया है, जो ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हैं। राशिद खान की टीम ट्रेंट रॉकेट्स टूर्नामेंट से एलिमिनेट भी हो चुकी है। टीम ने 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम को 3 मैच में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम को आखिरी लीग मैच 14 अगस्त को ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ खेलना है।

Advertisement

ये भी पढ़ें;- 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की एंट्री में कोहली का ‘विराट’ रोल, ऐसे हुआ खुलासा

कब खेला जाएगा मैच 

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्टेडियम को संवारने का काम भी तेजी के साथ कर रहा है।

कैसा रहा है पिछला प्रदर्शन 

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम पहली बार टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के पिछले प्रदर्शन की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने अपने पिछले 5 मैच में से 3 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम अपने पिछले 5 टेस्ट मैच में से महज 1 मैच ही जीत सका है, जबकि 4 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें;- विनेश फोगाट का सिल्वर मेडल पक्का! कुश्ती का नियम दिला सकता है करोड़ों भारतीयों को खुशी

अफगानिस्तान के खिलाफ घोषित न्यूजीलैंड की टीम 

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, मिचेल ब्रासवेल , डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ रूरकी, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन और विल यंग।

ये भी पढ़ें:- करोड़ों के कैश प्राइज से सरकारी नौकरी तक, ओलंपिक के मेडल विजेताओं को क्या-क्या मिलेगा?

Open in App
Advertisement
Tags :
AFG vs NZafghanistan cricket teamnew zealandRashid Khan
Advertisement
Advertisement