अफगानिस्तान ने भारत को हराकर कैसे रचा इतिहास? पहली बार किया सबसे बड़ा कारनामा
India vs Afghanistan: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में अफगानिस्तान A का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जब अफगान ने सेमीफाइनल मैच में भारत A को सेमीफाइनल मैच में हरा दिया। ये पहला मौका था, जब अफगानिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार भारत को शिकस्त दी। जो काम अफगानिस्तान की सीनियर नेशनल टीम नहीं कर सकी, वो काम अफगानिस्तान A ने कर दिया। अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को पहली बार शिकस्त दी।
अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत को पहली बार हराकर बड़ा कीर्तिमान कर दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले शानदार बल्लेबाजी की और बाद में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। अफगानिस्तान ने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने पहाड़ जैसा रन बनाया, जबकि टीम के गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ आग उगलते हुए नजर आए।
ऐसा था मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से सलामी जोड़ी जुबैद असकरी और सिद्दिकउल्लाह अटल ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी निभाई थी। असकरी ने 41 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा अटल ने 52 गेंदो में 83 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा करीम जन्नत ने 20 गेंदों में 41 रन बनाए। अफगानिस्तान ने पहले मैच में 20 ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: Delhi Capitals की इस बात से नाखुश Rishabh Pant! क्या सच में छोड़ेंगे टीम का साथ?
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पुणे टेस्ट में भारत पर मंडराया हार का खतरा, डरा रहा 7 साल पुराना रिकॉर्ड