अफगानिस्तान की टीम करेगी भारत का दौरा, इस टीम के साथ खेलेगी पहला टेस्ट मैच
AFG vs NZ Test Match: जबसे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ है, तबसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद करता आ रहा है। ऐसे में अब अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के साथ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान अपने घर पर कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती है। जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के साथ अपना पहला टेस्ट मैच भारत की धरती पर खेलने वाली है।
ग्रेटर नोएडा में हो सकता है मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से बीसीसीआई एकमात्र ऐसा क्रिकेट बोर्ड है जो अफगानिस्ताम की मदद कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान अपना एकमात्र टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल सकती है। ये मैच सितंबर में होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के साथ भारत में ही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसका आयोजन अक्टूबर और नवंबर में हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- Video: टीम इंडिया को श्रीलंका के इन खिलाड़ियों से मिलेगी चुनौती, रहना होगा होशियार
BCCI ने अफगानिस्तान को दे रखी है हरी झंडी
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने अफगानिस्तान को अपने मैचों की मेजबानी करने की हरी झंडी दे रखी है। अफगानिस्तान को जुलाई में ही बांग्लादेश के साथ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी थी लेकिन ये सीरीज हो नहीं पाई। अभी तक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने महज 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने मात्र 3 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का सामना किया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका के इन 3 धुरंधरों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, आंकड़े दे रहे गवाही
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका की टीम में 2 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, भारत को दे सकता है चुनौती