तालिबान की जंजीरें तोड़ क्रिकेट खेलेंगी बेटियां! 37 महीने बाद इस देश में लगाएंगी चौके-छक्के
Afghanistan women cricket team: अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम 37 महीने बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है। तालिबान ने अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद महिला खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया था। अब अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम मेलबर्न में क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स इलेवन के खिलाफ टी-20 मैच खेलने के लिए उतरने वाली है।
30 जनवरी को होगा मुकाबला
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉक्ल ने 15 नवंबर को बताया कि क्रिकेट और समुदाय के कई लोग अफगानिस्तान की महिला टीम के सदस्यों को ऑस्ट्रेलिया में स्थानांतरित होने के बाद से सपोर्ट करने के लिए एक साथ आए हैं और यह मैच उस काम का जश्न होगा।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सरकार इन दिनों अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रही है। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आने के बाद साल 2021 में महिला टीम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद महिला टीम कैनबरा और मेलबर्न में रहती है।
साल 2024 की शुरुआत में 17 महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने शरणार्थी टीम स्थापित करने की मदद मांगी थी।
इस पत्र में कहा गया था कि शरणार्थी टीम बनाने का हमारा लक्ष्य अपनी प्रतिभा को विकसित करना और प्रदर्शित करना है। हमारा लक्ष्य अफगानिस्तान में बची हुई महिलाओं को उम्मीद देना और अफगानिस्तान की महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। हालांकि अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 37 महीने बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वापसी के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस सेशन में बुरी तरह चोटिल हुआ यह बल्लेबाज