पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान, बताई क्या है वजह
Bhaichung Bhutia Retired From Politics: महान भारतीय फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने चुनावी राजनीती छोड़ने का फैसला किया है। इसको लेकर उन्होंने एक प्रेस बयान जारी किया है। अपने बयान में उन्होंने कहा, 'मुझे 2024 के चुनाव परिणामों के बाद ये लगा है कि राजनीति मेरे लिए नहीं है और मैं राजनीति को छोड़ रहा हूं।
इस साल की शुरुआत में हमरो सिक्किम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी पार्टी का विलय सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट में किया था। बाइचुंग भूटिया ने इस बार बारफुंग से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें एसकेएम पार्टी के रिक्शाल दोरजी भूटिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
बाईचुंग भूटिया ने जताया अफसोस
अफसोस जताते हुए बाइचुंग भूटिया ने कहा, 'मुझे इस बात का अफसोस है कि मुझे लगता था कि मेरे पास खेल और पर्यटन को लेकर अच्छे विचार हैं। मुझे लगता था अगर मुझे मौका मिला तो मैं उन्हें लागू करना चाहूंगा। मैं राज्य के विकास में योगदान देना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मुझे लगता है कि मेरे से बेहतर लोग हैं।'
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले को दी बधाई
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले को 2024 सिक्किम विधानसभा चुनाव जीतने की बधाई देते हुए बाइचुंग भूटिया ने कहा कि उन्हें सिक्किम के लोगों ने शानदार जनादेश दिया है। मुझे उम्मीद है कि वो यहां के लोगों को किए गए वादों को पूरा करेंगे और राज्य में विकास करेंगे।
ये भी पढ़ें:- अफगानिस्तान के साथ राशिद खान ने भी रचा इतिहास, देखिए बनाया कौन सा रिकॉर्ड
उन्होंने आगे कहा, ' मैं ईमानदारी के साथ इस बात को कह सकता हूं कि मेरा इरादा राजनीति से राज्य और देश दोनों के लिए बेहतर करने का था। उन्होंने लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद किया और कहा कि अगर किसी को जाने-अनजाने में उन्होंने ठेस पहुंचाई है तो माफ करें।'
ये भी पढ़ें:- T20WC 2024: अब ‘बात खत्म’! काबुल के लड़ाके दिल तो जीत ही रहे थे..अब जीतने लगे मुकाबले
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सेमीफाइनल में इन 4 टीमों के बीच होगी जंग, जानें किसका किससे होगा मुकाबला