घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार, 58.33 का औसत, बेंगलुरु में ठोके 150 रन, क्या फिर भी टीम से बाहर हो जाएंगे सरफराज?
Sarfaraz Khan IND vs NZ: 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.27 की औसत से 4,572 रन। 16 शतक और 14 अर्धशतक। भारत के लिए खेले 4 टेस्ट मैचों में 350 रन और बैटिंग एवरेज 58.33 का। बेंगलुरु टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 रन की धांसू पारी। भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे सरफराज खान के यह बेमिसाल आंकड़े हैं। सरफराज वो सबकुछ कर रहे हैं, जो उनके हाथों में है। बल्ले से रन निकल रहे हैं और मुश्किल परिस्थितियों में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टीम की ढाल बनकर विपक्षी गेंदबाजों के सामने खड़ा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, इन सबके बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट में सरफराज शायद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह संकेत दिए थे कि शुभमन गिल अंतिम ग्यारह में सरफराज की जगह टीम में लौट सकते हैं। हेड कोच गौतम गंभीर ने भी रनों के लिए जूझ रहे केएल राहुल का समर्थन किया है।
सरफराज के साथ फिर होगी नाइंसाफी?
सरफराज खान को बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मौका मिला था। सरफराज ने हाथ आए इस मौके को पूरी तरह से भुनाया भी था। पहली पारी में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी इनिंग में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 150 रन की दमदार पारी खेली थी। सरफराज के बल्ले से यह पारी तब निकली थी, जब टीम इंडिया को इस इनिंग की सबसे ज्यादा दरकार थी। मैच का नतीजा भले ही भारतीय टीम के पक्ष में नहीं गया, पर सरफराज हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे थे। हालांकि, पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट में सरफराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं यह अब तक क्लियर नहीं है।
सहायक कोच रयान डोएशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरफराज को लेकर कहा था, "इसमें कोई शक नहीं है कि एक स्पॉट को लेकर लड़ाई है। सरफराज का प्रदर्शन कमाल का रहा। पिछले टेस्ट मैच के बाद मैं केएल राहुल के पास गया था और उनसे मैंने पूछा कि आपने कितने गेंदें प्ले एंड मिस खेली? उन्होंने एक गेंद तक प्ले एंड मिस नहीं खेली। ऐसा ही होता है जब आपके बल्ले से रन नहीं निकल रहे होते हैं। पहली पारी में लेग साइड की ओर जाती गेंद से छेड़छाड़ करने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवाया, तो दूसरी इनिंग में जिस पर वह आउट हुए वो बॉल काफी अच्छी थी। वह मानसिक तौर पर अच्छे स्पेस में हैं।" कोच के बयान से साफतौर पर ऐसा लगा था कि वह केएल राहुल को बैक करते हुए नजर आ रहे थे। अब अगर केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, तो सरफराज के लिए टीम में अपना स्थान बचाना मुश्किल हो जाएगा।
गंभीर ने किया राहुल का समर्थन
गौतम गंभीर ने मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल का पूरा समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राहुल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। कानपुर टेस्ट में उन्होंने शानदार पारी खेली थी। जाहिर तौर पर मुश्किल पिच पर उन्होंने प्लान के मुताबिक बल्लेबाजी की थी। मुझे पता है कि यह बात राहुल खुद जानते हैं कि उन्हें कुछ बड़ी पारियां खेलनी होंगी और उनके पास काबिलियत भी मौजूद है। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें बैक कर रहा है।" कोच के बयान से लग रहा है कि टीम अभी राहुल पर अपना भरोसा कम से कम पुणे में तो बरकरार रखना चाहते हैं। राहुल अगर टीम में खेलते हैं, तो शुभमन गिल के आने पर सरफराज को ना चाहते हुए भी बाहर बैठना होगा।