11 चौके, 5 छक्के..., फिर गरजा अजिंक्य रहाणे का बल्ला, तूफानी पारी खेलकर दिलाया मुंबई को फाइनल का टिकट
Ajinkya Rahane Syed Mushtaq Ali: क्रिकेट में एक कहावत कही जाती है कि धाकड़ खिलाड़ी की पहचान बड़े मैचों में होती है। अजिंक्य रहाणे इस बात को लगातार साबित करके दिखा रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में रहाणे के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी निकली है। रहाणे ने शानदार पारी खेलते हुए मुंबई को फाइनल का टिकट दिला दिया है। सेमीफाइनल में बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रहाणे ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया और 56 गेंदों पर 98 रन की तेज तर्रार पारी खेली। रहाणे के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 46 रन की दमदार इनिंग खेली।
रहाणे ने मचाया धमाल
159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ 9 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला। रहाणे ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। अर्धशतक जमाने के बाद रहाणे ने अपना विकराल रूप धारण किया और बड़ौदा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रहाणे ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 98 रन की धांसू पारी खेली। हालांकि, रहाणे एक बार फिर अपने शतक से चूक गए। अपनी इस इनिंग के दौरान रहाणे ने 11 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाज ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 84 रन की शानदार पारी खेली थी।
मुंबई ने कटाया फाइनल का टिकट
बड़ौदा के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में आसान जीत के साथ ही फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 158 रन लगाए। शिवालिक शर्मा ने 24 गेंदों पर 36 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, क्रुणाल पांड्या ने 30 रन का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 5 रन बनाकर चलते बने। मुंबई ने रहाणे और श्रेयस अय्यर की धांसू पारी के दम पर 6 विकेट से जीत का स्वाद चखा। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।