न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार के बाद सख्त मूड में अजीत अगरकर! कोच गंभीर से की 'गंभीर' चर्चा
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज को न्यूजीलैंड ने 3-0 से अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। भारतीय टीम को 28 साल बाद घर में क्लीन स्वीप होना पड़ा। टीम इंडिया के लगभग बल्लेबाज इस सीरीज में कमजोर दिखे। टीम के स्टार बल्लेबाजों से लेकर युवा बल्लेबाज इस सीरीज में खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आए, जिसकी वजह से रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम को शर्मनाक अंदाज में सीरीज गंवानी पड़ी। तीसरा मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच गंभीर चर्चा हुई।
सख्त मूड में अजीत अगरकर!
तीसरा वनडे मैच 1 नवंबर से मुंबई में खेला जा रहा था। मैच का नतीजा तीसरे ही दिन आ गया। इस मैच में पंत और शुभमन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। शर्मनाक हार के बाद अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच चर्चा हुई। जाहिर है कि भारतीय टीम की शर्मनाक हार से अजीत अगरकर खुश नहीं हैं। मैच के तुरंत बाद ही उन्हें सख्त मूड में देखा गया। दोनों की बातचीत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की रणनीतियों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
गंभीर की कोचिंग पर उठ रहे सवाल
गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की कोचिंग संभालने के बाद श्रीलंका का दौरा किया था। जहां पर 3 मैच की खेली गई वनडे सीरीज में भारत को मुकाबला गंवाना पड़ा था। इसके बाद न्यूजीलैंड के सामने भारतीय टीम को शर्मनाक तरीके से 2-0 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। भारतीय टीम मुंबई टेस्ट मैच में 147 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। भारतीय टीम ने 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई।
ऐसा था मैच का हाल
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/10 रन बनाए थे। टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए। शुभमन गिल ने 146 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 60 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 121 रनों पर सिमट गई। भारत को 25 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ऋषभ पंत के विकेट पर उठा सवाल, क्या थर्ड अंपायर ने कर दी जल्दबाजी?