रोहित के भविष्य पर लटकी तलवार! अजित आगरकर संग होगी बैठक; रिटायरमेंट पर आएगा बड़ा फैसला
Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लिए इन दिनों मैदान पर कुछ भी सही नहीं घट रहा है। फॉर्म हिटमैन का साथ छोड़ चुकी है और कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। टेस्ट क्रिकेट रोहित को रास नहीं आ रहा है। आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देने वाले रोहित दबाव महसूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स रोहित को रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे हैं। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर मेलबर्न में ही मौजूद हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आगरकर रोहित संग उनके भविष्य को लेकर जल्द ही मीटिंग करने वाले हैं। इस बैठक के बाद रोहित के संन्यास पर भी बड़ा फैसला हो सकता है।
आगरकर करेंगे रोहित संग मीटिंग
दरअसल, पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अजित आगरकर जल्द ही रोहित शर्मा से उनके टेस्ट करियर को लेकर बातचीत करने वाले हैं। हिटमैन का बल्ला क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में काफी समय से खामोश चल रहा है। पिछले 8 टेस्ट मैचों में रोहित ने 11 की मामलूी औसत से सिर्फ 155 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्तान का हाल बेहाल है और वह चार पारियों में सिर्फ 22 रन ही बना सके हैं। यही वजह है कि आगरकर रोहित से उनके भविष्य पर अब बात करना चाहते हैं।
रिटायरमेंट पर होगा बड़ा फैसला?
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहती है, तो ऑस्ट्रेलिया का दौरा रोहित के टेस्ट करियर का आखिरी दौरा भी हो सकता है। यानी रोहित टीम इंडिया की सफेद जर्सी में सिडनी में आखिरी बार टेस्ट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को मेलबर्न और सिडनी दोनों में ही जीत की दरकार है।
हालांकि, चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खस्ता है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 474 रन के जवाब में भारतीय टीम अपने 5 विकेट सिर्फ 164 के स्कोर पर ही गंवा चुकी है। भारतीय टीम ने अब तक दो बार लगातार डबल्य्टूसीसी के फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन टीम खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी है।