'विकेट बदल गया है...', राहुल-जायसवाल की रिकॉर्डधारी बैटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया कोच ने दिया बड़ा बयान
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम का शानदार पलटवार देखने को मिला। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 172 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने माना कि बल्लेबाजी करने के लिए दूसरे दिन की पिच आसान हो गई है। उनके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी कहा कि बल्लेबाजी करने के लिए परिस्थितियां काफी बेहतर हैं।
विकेट काफी बदल गया है- मैकडोनाल्ड
मैच के पहले दिन जहां 17 विकेट गिरे, तो वहीं दूसरे दिन खेल में केवल 3 ही विकेट गिरे। ये तीनों ही विकेट ऑस्ट्रेलिया के थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट काफी बदल गया है। पहले दिन की तुलना में सीम और स्विंग कमजोर दिखा। मुझे लगता है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बहुत शानदार खेल दिखाया। साथ ही हमारे खिलाड़ियों ने सही दिशा में गेंद डाली, जो कुछ मिस भी हुआ और कुछ प्ले भी। आज पिच की सतह काफी सूखी दिख रही थी और यह काफी जल्दी सूख गई।
मैकडोनाल्ड के अलावा पहली पारी में 2 विकेट चटकाने वाले हर्षित राणा ने भी माना कि विकेट दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आसान हो गया था। उन्होंने कहा कि आज बल्लेबाजी के लिए विकेट बेहतर था। जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सुबह में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी।
केएल राहुल और जायसवाल नाबाद
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जायसवाल और राहुल शानदार बल्लेबाजी कर नाबाद हैं। जायसवाल 193 गेंदों में 90 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इसके अलावा केएल राहुल 153 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम 218 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है। तीसरे दिन राहुल और जायसवाल से शतकीय पारी की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: पर्थ में भारत की जीत की हुई भविष्यवाणी! इतिहास रचेगी टीम इंडिया