पंत सहित 99 पर आउट हो चुके हैं ये 4 बदकिस्मत विकेटकीपर बल्लेबाज, लिस्ट में कैप्टन कूल भी शामिल
Rishabh Pant: भारत- न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। पंत ने भारतीय टीम की ओर से इस मैच में 99 रनों की पारी खेली और आउट हो गए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के अपने नाम किए। उम्मीद थी कि पंत अपना शानदार शतक पूरा कर बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि केवल पंत ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 4 विकेटकीपर बल्लेबाज 99 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। लिस्ट में एमएस धोनी का भी नाम शामिल है।
ब्रेंडन मैकुलम
लिस्ट में पहला नाम ब्रेंडन मैकुलम का आता है। न्यूजीलैंड का ये पूर्व धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज भी 99 के स्कोर पर आउट हो चुका है। ब्रेंडन मैकुलम साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ आउट हो चुके हैं। फिलहाल ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड के बैटिंग कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मैकुलम ने न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट मैच में 38.64 की औसत के साथ 6453 रन बनाए हैं। इसके अलावा 260 वनडे मैच में उन्होंने 30.41 की औसत के साथ 6083 रन बनाए हैं। वहीं 71 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 2140 रन बनाए हैं।
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में जीत दर्ज कर पाएगी टीम इंडिया?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
एमएस धोनी
साल 2012 में एमएस धोनी भी टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ 99 रन पर आउट हो चुके हैं। ये मैच नागपुर में खेला जा रहा था। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच में 4876 रन बनाए हैं। 350 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 50.57 की औसत के साथ 10773 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक के अलावा उन्होंने 73 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वहीं 98 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 1617 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!
जॉनी बेयरस्टो
लिस्ट में इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का नाम आता है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए साल 2017 में एक टेस्ट मैच के दौरान 99 रन पर आउट हुए थे। वह टेस्ट में 99 पर आउट होने वाले विश्व के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे। उन्होंने अब तक 100 टेस्ट मैच में 36.39 की औसत के साथ 6042 रन बनाए हैं। वहीं 107 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 3868 रनों को अपने नाम किया, जबकि 80 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 1671 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज