सिर्फ 2 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे Arshdeep, बनेंगे भारत के नंबर वन गेंदबाज, टूटेगा चहल का रिकॉर्ड
Arshdeep Singh: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजदूगी में मोहम्मद शमी इस सीरीज में टीम के गेंदबाजी अटैक को लीड करते हुए नजर आएंगे। वहीं, उनका साथ अर्शदीप सिंह निभाएंगे। अर्शदीप का प्रदर्शन पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में कमाल का रहा था।
भारतीय टीम को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाने में पंजाब के बॉलर ने अहम योगदान दिया था। अर्शदीप के पास पहले टी-20 में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। सिर्फ 2 विकेट लेते ही वह युजवेंद्र चहल के बड़े रिकॉर्ड को चकनाचूर करते हुए नंबर वन बन जाएंगे।
अर्शदीप बनेंगे नंबर वन!
दरअसल, भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में युजवेंद्र चहल अभी टॉप पर काबिज हैं। चहल ने अब तक खेले 80 मैचों में कुल 96 विकेट निकाले हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह का नाम दर्ज है। अर्शदीप ने 60 मैचों में कुल 95 विकेट निकाले हैं। भारतीय फास्ट बॉलर अगर कोलकाता के मैदान पर पहले टी-20 में दो विकेट लेने में सफल रहता है, तो वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अर्शदीप की हालिया फॉर्म को देखते हुए यह काम बिल्कुल भी मुश्किल दिखाई नहीं देता है।
साल 2024 में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
अर्शदीप सिंह के लिए बीता साल गेंद से लाजवाब रहा। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अर्शदीप ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। भारतीय तेज गेंदबाज ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 18 मैचों में 13.50 की औसत से कुल 36 विकेट निकाले। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रवि बिश्नोई का नाम रहा, जिन्होंने साल 2024 में 22 विकेट झटके। यानी अर्शदीप और बिश्नोई के बीच 14 विकेट का फर्क रहा। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अर्शदीप ने अपनी आग उगलती गेंदों ने खूब कहर बरपाया। उन्होंने 8 मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था।