IND vs AUS: रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर मचा बवाल, इस बात पर भड़क गई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा भारतीय खिलाड़ियों को निशाना बनाने का दौर जारी है। सबसे पहले विराट कोहली को निशाना बनाया गया था और अब इसकी वजह से रविंद्र जडेजा विवादों में घिर गए हैं। दरअसल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में भारत के पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद जडेजा की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
बीसीसीआई द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम स्पष्ट रूप से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को कवर करने वाले भारतीय पत्रकारों के लिए था। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी घुस गए। इसकी वजह से जडेजा ने कथित तौर पर किसी भी इंग्लिश में पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, जिस पर बवाल बढ़ गया। ऐसा होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले चोटिल हुआ भारत का स्टार बल्लेबाज, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने क्या कहा
चैनल 7 के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया कि टीम मैनेजर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किए जाने के बावजूद जडेजा ने केवल हिंदी में सवालों के जवाब देने का ऑप्शन चुना। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आगे दावा किया कि जडेजा ने कहा था कि वह टीम बस के लिए देर से पहुंचे थे, जबकि उन्होंने विदेशी पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया।
विराट के साथ भी मीडिया ने की थी बदसलूकी
जडेजा से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट के साथ भी भिड़ चुकी है। इस टकराव की शुरुआत तब हुई, जब उसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड से बात करते हुए कोहली और उनके परिवार की तरफ देखा। इसके बाद रिपोर्टर भारतीय क्रिकेटर के पास पहुंच गए, जो परेशान दिख रहे थे। विराट ने तब अपनी निराशा व्यक्त करते हुए रिपोर्टर से कहा था कि उन्हें बच्चों को लेकर थोड़ी प्राइवेसी चाहिए और उनके पूछे बिना उनके बच्चों की तस्वीर नहीं ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘मैं टूट चुका हूं…’ शुरू होते ही खत्म होने की कगार पर इस खिलाड़ी का करियर