जुनून हो तो ऐसा! चोट भी नहीं तोड़ सकी बल्लेबाज का हौसला, एक हाथ से ही की बैटिंग
Ashton Agar: ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर एश्टन एगर ने सोमवार को कुछ ऐसा किया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। उन्होंने यहां शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के खिलाफ कंधे में लगी चोट के बाद भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एक हाथ से बल्लेबाजी की। इस तरह उन्होंने अपनी बहादुरी का नायाब नमूना पेश किया है। एगर को बैटिंग करते समय भी काफी दर्द हो रहा था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए आखिरी विकेट के लिए जोएल कर्टिस के साथ 15 रन जोड़े।
कर्टिस 239 गेंदों पर 119 रन बनाकर नाबाद रहे, जहां उनकी पारी में 16 चौके और एक छक्का शामिल था। एगर की पारी सैम इलियट ने खत्म की, जिन्होंने मैच में चार विकेट झटके। एगर और कर्टिस की पारी के दम पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पारी 325 रनों पर समाप्त हुई। एगर बेशक इस मैच में एक रन भी नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने विकेट पर टिककर ही दुनियाभर को अपना जज्बा दिखा दिया।
नेशनल टीम में नहीं मिला एगर को मौका
विक्टोरिया की ओर से इलियट के अलावा तेज गेंदबाज फर्गस ओ'नील ने 56 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि स्पिनर टॉड मर्फी और जेवियर क्रोन को एक-एक विकेट मिला। विक्टोरिया ने इस मैच में मार्कस हैरिस और पीटर हैंड्सकॉम्ब की फिफ्टी के दम पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से मिले टारगेट को आसानी से आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि चोट की वजह से एगर मैदान पर नहीं उतरे। उन्हें अगले कुछ दिनों में शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर
नाथन लियोन को मौका
टीम ने यहां स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर अनुभवी नाथन लियोन पर ही भरोसा जताया है। एगर ने हाल ही में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तस्मानिया पर जीत में अहम रोल निभाया था और फिफ्टी जड़ी थी। उन्होंने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी कमाल दिखाते हुए चार विकेट झटके थे। उन्होंने नेशनल टीम की ओर से आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच खेला था, जब उन्होंने मिचेल स्टार्क की जगह ली थी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: प्रैक्टिस मैच में उजागर हुई विराट कोहली की ‘कमजोरी’, पर्थ में कंगारू टीम उठाना चाहेगी फायदा