विराट या रोहित नहीं इस खिलाड़ी को अश्विन ने बताया मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर, कहा- पीढ़ियों में एक बार आता है खिलाड़ी
Jasprit Bumrah: अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। उन्हें जसप्रीत बुमराह को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बताया है। बुमराह का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।
बुमराह की तारीफ में कही ये बात
आर. अश्विन ने विमल कुमार से बात करते हुए कहा, 'हम चेन्नई के लोग गेंदबाजों की बहुत सराहना करते हैं। वह 4-5 दिन पहले एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यहां आए थे। हमने उन्हें ग्रैंड ट्रीटमेंट दिया। हम (चेन्नई के लोग) गेंदबाजों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं। उनके साथ एक चैंपियन की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए। जसप्रीत बुमराह भारत के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर हैं।
ये भी पढ़ें: फ्लॉप होने के बाद घातक फॉर्म में लौटे संजू सैमसन, तूफानी बल्लेबाजी से गेंद का खोल दिया
"हमें बुमराह का और ज्यादा सम्मान करना चाहिए"
अश्विन ने इस बात को माना कि भारत में गेंदबाजों को उतना सम्मान नहीं मिलता है। लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि बुमराह को पहचान मिली है। उन्होंने कहा, 'भारत में हमेशा ही बल्लेबाजों का दबदबा रहा है और यह कभी नहीं बदलने वाला है। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि हम उनकी सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनके जैसा गेंदबाज पीढ़ियों में एक बार आता है। हमें उनकी सफलता का और ज्यादा जश्न मानना चाहिए।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मैदान पर नजर आएंगे बुमराह
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को पहला टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच में बुमराह एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे। वो आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले थे।
यह भी पढ़ें: इस दिन हो सकता है भारत-पाकिस्तान के बीच Final Match, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी