IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, जसप्रीत बुमराह ने छोड़ा मैदान, पहुंचे अस्पताल
India vs Australia: भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैदान छोड़ना पड़ा है। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन दर्द महसूस करने के बाद मैदान से बाहर चले गए। उनको लेकर वीडियो नजर आ रहा है, जहां वो दो सहायक स्टाफ मेंबर के साथ स्कैन के लिए स्टेडियम से बाहर जाते दिख रहे हैं।
लंच के बाद बुमराह ने किया सिर्फ एक ओवर
बुमराह लंच से 30 मिनट पहले मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन बाद में वापस मैदान पर आ गए। लंच के बाद के सेशन में बुमराह सिर्फ एक ओवर खेलने के बाद फिर से मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह सब्सटीट्यूट फील्डर अभिमन्यु ईश्वरन मैदान में आए। रोहित के प्लेइंग इलेवन में नहीं होने के कारण बुमराह की गैर में विराट कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, विदेश में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
बुमराह के नाम अब तक 32 विकेट
बुमराह ने इस मैच में अब तक अपने 10 ओवरों में दो विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस सीरीज में 32 विकेट अपने नाम किए हैं। इस सीरीज में भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं जिन्होंने अब तक 18 विकेट लिए हैं।
बुमराह के हाथों में टीम की कमान
बुमराह की चोट इस टेस्ट और सीरीज के नतीजों में अहम भूमिका निभा सकती है। वह न केवल भारत के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक गेंदबाज हैं, बल्कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस टेस्ट के लिए कप्तान भी हैं, जिन्होंने बल्ले से खराब फॉर्म के कारण सीरीज के निर्णायक मैच से हटने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, जसप्रीत बुमराह ने छोड़ा मैदान, पहुंचे अस्पताल