IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में केएल राहुल संग हुई चीटिंग? आउट होने के तरीके पर उठे सवाल
KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया। मैच में मिचेल स्टार्क की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया द्वारा कैच आउट की अपील के बाद राहुल को शुरू में ऑनफील्ड अंपायर द्वारा नॉट आउट करार दिया गया था। इस समय ऐसा लग रहा था कि गेंद राहुल के पैड से टकराई है। लेकिन इसके बाद कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद ने राहुल के बल्ले को टच किया है।
इसके बाद मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और राहुल को आउट दिया गया। राहुल ने इस मैच में 74 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर राहुल ने टेस्ट में तीन हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। 32 साल के इस खिलाड़ी ने 54 मैचों में लगभग 34 की औसत से आठ शतक और 15 फिफ्टी के साथ यह रिकॉर्ड बनाया।
राहुल ने कप्तान रोहित को किया रिप्लेस
राहुल ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की, जो पर्सनल कारणों की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे। रोहित दूसरे मैच में खेलते नजर आएंगे। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बीच में ही टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन इस महीने की शुरुआत में मेलबर्न में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 की तारीख का हो गया ऐलान, इस दिन शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग
ऐसा है राहुल का करियर
टेस्ट के अलावा राहुल ने भारत के लिए वनडे में 2851 जबकि टी-20 इंटरनेशनल में 2265 रन बनाए हैं। उन्होंने 2023 में भारत को वनडे वर्ल्ड के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वो अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल मुकाबले में टीम के टॉप स्कोरर थे, जहां टीम को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी की लग गई लॉटरी, इस टीम के बने कप्तान