पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान, टी-20 सीरीज में संभालेगा जिम्मेदारी
Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नए कप्तान की घोषणा की है। नियमित कप्तान मिच मार्श और पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में जोश इंग्लिस पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। फॉर्म में चल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस पर तरजीह दी गई है। इंग्लिस पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम की कप्तानी भी करेंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी भारत के साथ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
इंगलिस ने पिछले साल भारत में ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाल ही में संन्यास लेने के बाद 29 साल के इंग्लिस व्हाइट बॉल फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं।
उनको लेकर सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बुधवार को कहा, 'जोश वनडे और टी-20 टीम का अहम सदस्य है और मैदान के अंदर और बाहर एक बेहद सम्मानित खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया ए का नेतृत्व किया है और वे इस भूमिका को पॉजिटिव अप्रोच के साथ निभाएंगे।' जोश को मैट शॉर्ट और एडम जाम्पा के साथ-साथ ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे सीनियर खिलाड़ियों से भी अच्छा समर्थन मिलेगा।'
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में शामिल इतने खिलाड़ी, 16 देशों से आए नाम, जानें पूरी डिटेल्स
इंग्लिस को कप्तान बनाए जाने से टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेलेंगे। इनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन, जेवियर बार्टलेट, विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप और एक अन्य तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को शामिल किया गया है।
क्या कंगारुओं के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत पाएगी टीम इंडिया?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच एमसीजी में दो विकेट से जीता था। अब सीरीज के आखिरी दो मैच एडिलेड (8 नवंबर) और पर्थ (10 नवंबर) में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज 14-18 नवंबर के बीच ब्रिस्बेन, सिडनी और होबार्ट में आयोजित की जाएगी।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: पैट कमिंस, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम: जोश इंगलिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान, टी-20 सीरीज में संभालेगा जिम्मेदारी