AUS vs PAK: नहीं बदल रही है बाबर आजम की किस्मत, अब ऑस्ट्रेलिया में हुआ ये बड़ा 'हादसा'
AUS vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं। वहीं, इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी कुछ खास नही कर सके। इस मैच में उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके बारे में खुद बाबर ने भी नहीं सोचा था।
बाबर आजम के साथ हुआ ये हादसा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बाबर आजम ने 44 गेंदों में 37 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए थे। एक ऐसा पर ऐसा लग रहा था कि बाबर एक बड़ी पारी खेल सकते हैं लेकिन तभी बाबर आजम का एडम जंपा की गेंद पर बोल्ड हो गए। 5 साल के बाद बाबर आजम के साथ ऐसा हुआ था, जब किसी स्पिनर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया है। इससे पहले 2019 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान स्पिनर ने बाबर को आउट किया। उन्हें आखिरी बार अफगानिस्तान ने ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने बोल्ड किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की रोमांचक जीत
इससे पहले पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बनाए। उन्होंने 71 गेंदों में 44 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा नसीम शाह ने भी 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट खोकर इस स्कोर एको हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो एक बार फिर से उनके कप्तान पैट कमिंस रहे। उन्होंने 31 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी। उनके अलावा स्टीव स्मिथ 46 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं जोश इंग्लिस ने 49 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने भी 43 रन देककर 2 विकेट लिए।