AUS vs PAK: मेगा ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा धमाका, बने रोहित-कोहली के खास क्लब का हिस्सा
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने एक बड़ा मुकाम कर लिया है। बारिश की वजह से इस मैच को 7-7 ओवर कर दिया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस दौरान मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बना। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं।
बने ये कारनामा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई
ग्लेन मैक्सवेल अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट में 10 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और अरोन फिंच कर चुके हैं। टी20 क्रिकेट में वॉर्नर ने अभी तक 12411 रन बनाए हैं। वहीं अगर फिंच की बात करें तो उन्होंने 11458 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं। उन्होंने कुल 10031 रन बनाए हैं।
2010 में ग्लेन मैक्सवेल ने अपना पहला टी20 मैच खेला था। उन्होंने 421वीं पारी में हासिल किया। इस दौरान उनका औसत 28 का रहा है और स्ट्राइक रेट 154 का रहा है। मैक्सवेल ने अपने टी20 करियर में 7 शतक और 54 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
गेल के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा रन
अगर टी20 क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं। उन्होंने कुल 14562 रन बनाए हैं। भारत के लिए दस हज़ार से ज्यादा रन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाए हैं। विराट कोहली ने 12886 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने 11830 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में दस हजार रन से ज्यादा शोएब मलिक और बाबर आजम ने बनाए हैं। टी20 फॉर्मेट में अभी तक 16 खिलाड़ियों ने 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं।