होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

AUS vs PAK: MCG में मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, तोड़ा ब्रेट ली और स्टीव वॉ का ये बड़ा रिकॉर्ड

AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिशेल स्टार्क ने मचा दिया। उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
05:27 PM Nov 04, 2024 IST | Ashutosh Singh
Advertisement

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहला मुकाबला मेलबर्न में हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 204 के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है।

Advertisement

स्टार्क ने बनाई इस खास लिस्ट में जगह

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी रफ्तार और स्विंग से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया। उन्होंने 10 ओवर में महज 33 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में उन्होंने अपना पहला शिकार पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को बनाया। इस विकेट के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वो ये कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के छठे गेंदबाज बन गए है। इसके साथ वो ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

 

Advertisement

उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए घर में 100 वनडे विकेट लेने का कारनामा ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वार्न, क्रेग मैकडरमोट और स्टीव वॉ कर चुके हैं। इस मैच में तीन विकेट लेने के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे विकेट चटकाने के मामलें में स्टीव वॉ को भी पीछे छोड़ दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेन वाले गेंदबाज

169ब्रेट ली
161ग्लेन मैक्ग्रा
136शेन वार्न
125क्रेग मैकडरमोट
102मिचेल स्टार्क
101स्टीव वॉ

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बनाया रिकॉर्ड

इस मैच में सैम अयूब और शाहीन अफरीदी को क्लीन बोल्ड किउअ था। इसी के साथ वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने ब्रेट ली को पीछे छोड़ दिया है। ब्रेट ली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 7 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया था।

वनडे में MCG पर सबसे ज्यादा बोल्ड आउट करने वाले गेंदबाज

8मिशेल स्टार्क
7ब्रेट ली
4मिशेल जॉनसन
4जेम्स फॉल्कनर

Open in App
Advertisement
Tags :
AUS vs PAKBrett LeeMitchell StarcSteve Waugh
Advertisement
Advertisement