पूर्व कप्तान की तस्वीर दिखाना फैंस को पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया में स्टेडियम से बाहर जाने की मिली धमकी
Viral Video: अक्सर क्रिकेट मैदान पर सभी टीमों के फैंस अपने-अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए पहुंचते हैं। इस बीच पाकिस्तान टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पाकिस्तानी फैंस भी अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जिसको कंगारू टीम ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज के एक मैच के दौरान स्टेडियम में पाकिस्तान टीम के एक फैंस को पूर्व कप्तान इमरान खान की तस्वीर दिखाना भारी पड़ गया। जिसके बाद इस फैन को स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कहा गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने एक अलग ही बहस छेड़ दी है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से सामने आया मामला
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन को एक असामान्य स्थिति का सामना करना पड़ा। इस फैन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी हुई थी और उसके हाथ में पूर्व पीएम इमरान खान की साल 1992 विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए तस्वीर थी, जिसे स्टेडियम के एक अधिकारी ने पकड़ लिया। इसके बाद स्टेडियम के अधिकारी ने पाकिस्तानी फैन को कहा कि "तस्वीर या तो तुम मुझे दे दो या तुम घर जाओ।" वीडियो सामने आने के बाद इस मामले पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है चौंकाने वाला नाम, पूर्व दिग्गज ने दी सलाह
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व महान कप्तान इमरान खान इन दिनों जेल में बंद हैं। इमरान खान पाकिस्तान के पीएम भी रह चुके हैं। साल 2022 में इमरान खान को पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। उनके ऊपर 150 से ज्यादा मामले भी दर्ज हैं। हालांकि जब-जब इमरान मीडिया के सामने आए हैं उन्होंने इन सब आरोपों से इनकार किया है।
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मिली हार
ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने से पहले पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का नया कप्तान मोहम्मद रिजवान को बनाया गया था। जहां एक तरफ रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया था लेकिन फिर पाक टीम को टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में शामिल होगा घातक गेंदबाज, RCB खेल सकती है बड़ा दांव