whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिया हुआ श्रीलंका की टीम का ऐलान, इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है।
05:14 PM Jan 24, 2025 IST | Ashutosh Singh
aus vs sl  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिया हुआ श्रीलंका की टीम का ऐलान  इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह

Sri Lanka Squad For Warne-Murali Test Series: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। नों टीमों के बीच पहला टेस्ट 29 जनवरी से 2 फरवरी के बीच गाले में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 6 फरवरी से 10 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए धनंजय डी सिल्वा श्रीलंका की अगुवाई करेंगे।

Advertisement

टेस्ट टीम में दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले धनंजय डी सिल्वा, सलामी बल्लेबाज पथुम निसांकाऔर स्टार बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ था। लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी अब फिट घोषित कर दिए गए हैं।

Advertisement

Advertisement

बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया और तेज गेंदबाज कसुन राजिथा को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे,बल्लेबाज लाहिरू उदारा और स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर सोनल दिनुशा को टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए श्रीलंका टेस्ट टीम

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, सदीरा समरविक्रमा, सोनल दिनुशा, प्रभात जयसूर्या, जेफरी वेंडरसे, निशन पीरिस, मिलन रथनायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो