AUS W vs NZ W: ऑस्ट्रेलिया टीम की बढ़ी मुश्किलें, स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज से हुआ बाहर
Australia Women Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया विमेंस को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से स्टार खिलाड़ी सोफी मोलिन्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोफी मोलिन्यू के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
घुटने की चोट से परेशान हैं सोफी मोलिन्यू
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने जारी बयान में बताया है कि घुटने में दर्द की वजह से सोफी मोलिन्यू को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से हट गई हैं। उनकी जगह पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए हीथर ग्राहम को शामिल किया गया है। हीथर ग्राहम इस समय महिला नेशनल क्रिकेट लीग के मैचों में हिस्सा ले रही हैं। पिछले कुछ समय से हीथर ग्राहम शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने WBBL 10 सीजन के 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 104 रन भी बनाए हैं।
A ripper from Sophie Molineux to break a vital seventh-wicket stand ☝️
What score should New Zealand now target?#AUSvNZpic.twitter.com/WD2dfDpow9
— ICC (@ICC) October 3, 2020
भारत के खिलाफ खेले थे मैच
घुटने में चोट की वजह से 26 साल की सोफी मोलिन्यू WBBL के कई मैच भी नहीं खेल पाएंगी। वो WBBLमें मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में दो मैच खेले थे। उन्हें आखिरी मैच में परेशानी में देखा गया था। भारत के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 5.60 रन प्रति ओवर की दर से लुटाए थे। उन्हें इन दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला था।
Sophie Molineux has been ruled out for New Zealand tour#NZWvsAUSW pic.twitter.com/KuQEzYyP1G
— Times of Sports (@timesofsports) December 14, 2024
कप्तान भी हैं चोटिल
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम की कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली भी चोटिल हैं। उन्हें सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते समय घुटने में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह वो भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाई थीं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फोबे लीचफील्ड, हीथर ग्राम, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का शेड्यूल:
पहला वनडे: 19 दिसंबर | बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन |
दूसरा वनडे: 21 दिसंबर | बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन |
तीसरा वनडे: 23 दिसंबर | बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन |