IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, हुए 2 बड़े बदलाव
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। अब तक सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मुकाबला जीता है, जबकि तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। चौथे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में 19 साल के खिलाड़ी को मौका मिला है।
19 साल के खिलाड़ी को मिला मौका
19 साल के सैम कोंस्टास को मौका मिला है। उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। आखिरकार उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के जरिए मौका मिल गया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि सैम को चौथे टेस्ट मैच में मौका मिलेगा। उनके अलावा स्कॉट बोलैंड को भी मौका मिला है, जिन्होंने एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को आउट किया था। बोलैंड ने इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान भी किया था। भारत के खिलाफ बोलैंड का प्रदर्शन भी शानदार है। उन्हें जोश हेजलवुड की जगह मौका मिला है, जो चोट की वजह से चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।
ट्रेविस हेड भी शामिल
माना जा रहा था कि चौथे टेस्ट मैच से ट्रेविस हेड बाहर हो सकते हैं। उनके खेलने पर संशय बरकरार था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिला है। हेड ने भारत के खिलाफ अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 89 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 140 रन बनाए हैं। इसके अलावा तीसरे मैच में भी उन्होंने 152 रन बनाए थे। हेड शानदार फॉर्म में हैं। वह मेलबर्न में भी रन बनाने के लिए तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल
खबर अपडेट की जा रही है....